RRB group D Exam 2018: 25 सितंबर को हुई परीक्षा इस राज्य में हुई स्‍थगित, इस तारीख को नया ऐलान

By जनार्दन पाण्डेय | Published: September 26, 2018 02:52 PM2018-09-26T14:52:24+5:302018-09-26T17:00:11+5:30

RRB group D admit card: ओडिशा में आदिवासी आंदोलन के चलते ना केवल मंगलवार बल्कि सोमवार को आयोजित हुई परीक्षाओं में काफी छात्र नहीं पहुंच पाए। 

RRB group D Exam 2018: 25th september exam postponed in odisha, new exam date to be announced | RRB group D Exam 2018: 25 सितंबर को हुई परीक्षा इस राज्य में हुई स्‍थगित, इस तारीख को नया ऐलान

RRB group D Exam 2018: 25 सितंबर को हुई परीक्षा इस राज्य में हुई स्‍थगित, इस तारीख को नया ऐलान

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी के अंतर्गत होने वाली करीब 63000 पदों की भर्तियों के लिए चल रही परीक्षाओं में मंगलवार (25 सितंबर) को होने वाली परीक्षाओं को कई राज्यों में टालना पड़ा है। रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यह ओडिशा में आदिवासी आंदोलन के चलते ना केवल मंगलवार बल्कि सोमवार को आयोजित हुई परीक्षाओं में काफी छात्र नहीं पहुंच पाए। ऐसे में आरआरबी इन छात्रों को भर्ती परीक्षा से वंचित नहीं करेगा। बल्कि इन सभी उम्‍मीदवारों को दोबारा परीक्षा का अवसर दिया जाएगा।

इस मामले पर एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार उत्तर रेलवे के सीपीओ अंगराज मोहन ने बताया कि जो भी छात्र सोमवार को सेंटर नहीं पहुंच पाए उन्हें दोबारा परीक्षा का अवसर मिलेगा। साथ ही ओडिशा में मंगलवार की होने वाली परीक्षाओं का आयोजन भी दोबारा किया जाएगा। इसके लिए तारीखों का ऐलान 16 अक्टूबर को किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रेलवे ग्रुप-डी की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है। परीक्षा में गड़बड़ी ना हो इसलिए भर्ती बोर्ड इन परीक्षाओं को कई चरणों में आयोजित कर रही है। खास बात यह है कि परीक्षा होने के महज चार दिन पहले ही अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में जब ओडिशा की दो दिनों परीक्षाएं आदिवासी आंदोलन के चलते प्रभावित हुईं तो भारी संख्या में छात्र निराश हो गए।

अपने सेंटर पहुंचने में हुई देरी को लेकर काफी संख्या में छात्रों ने भर्ती बोर्ड तक अपनी आवाज पहुंचाई। बाद में भर्ती बोर्ड ने छात्रों की समस्याओं का मुल्यांकन करते हुए पाया कि उनकी समस्या वास्तविक थीं। इसलिए बोर्ड इन परीक्षओं को दोबारा आयोजित करेगा। लेकिन इसमें अहम जानकारी यह है कि यह परीक्षाएं अब पहले से तयशुदा तारीखों में नहीं होंगी। सभी तारीखों पर होने वाली परीक्षाओं को लेकर पहले ही सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। ऐसे में अब बाधित हुई परीक्षाएं 16 अक्टूबर के बाद कराई जाएंगी। बोर्ड इन परीक्षाओं की तारीखों और नये एडमिट कार्ड 16 अक्टूबर के बाद जारी करेगा।

जानकारी के अनुसार आंदोलन के बाद सबसे ज्यादा ओडिशा के खड़गपुर डिविजन में होने वाली परीक्षाएं प्रभावित हुई थीं। क्योंकि इस क्षेत्र में आदिवासियों के आंदोलन के चलते कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थीं। जबकि कई लोकल ट्रेनें अपने स्‍‌थान से रवाना हुई लेकिन वह गंतव्य पर नहीं पहुंचीं। अब आगे की परीक्षा रुख करने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड का रुख करना होगा। 

आरआरबी ग्रुप-डी के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

1: आरआरबी वेबसाइट पर जाएं, ध्यान दें अपने रीजन की वेबसाइट पर ही जाएं जैसे- www.rrbbpl.nic.in, www.rrbald.nic.in आदि...
2: वहां ऊपर ही एडमिट कार्ड से संबंधित पॉपअप शो कर रहा होगा। वहां- Click Here to Download Admit Card कार लिंक बना हुआ है। इस पर क्लिक करें। 
3: यहां आपके सामने एक विंडो खुलेगी, इसमें आपसे रजिस्ट्रेन नंबर और पासवर्ड मांगा जाएगा।
4: दोनों जानकारियां सही-सही भरते ही आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखने लगेगा।
5: इस एडमिट कार्ड को किसी साइबर कैफे से प्र‌िंट आउट ले लें।

 

English summary :
In the ongoing examinations for the recruitment for 63,000 posts under the Railway Recruitment Board Exam (RRB) Group D, many examinations, which were scheduled for 25th September, has been postponed to Tuesday (September 25) in many states like Odisha. According to the official website of Railways, due to the tribal agitation in Odisha, many students are not able to reach the examinations held not only on Tuesday but on Monday too. In such a situation, RRB will not deprive these students of the recruitment examination. Rather, all these candidates will be given an opportunity again.


Web Title: RRB group D Exam 2018: 25th september exam postponed in odisha, new exam date to be announced

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे