आरआरबी एएलपी और टेक्नीशियन रिज्लट 2018 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। आवेदक अपना परिणाम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फर्स्ट स्टेज सीबीटी रिजल्ट (CEN 01/2018 Assistant Loco Pilot and Technicians 1st Stage CBT Result) में जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। शुक्रवार को जारी किए गए इस परिणाम को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी प्राप्त कर सकेत हैं।
Result of 1st Stage CBT of CEN 01/2018 के लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पीडिएफ फाइल खुलेगी। इस पर अपना रोल नंबर चेक कर सकते है। इस रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स, मास्टर क्वेश्चन पेपर, फाइनल आंसर को भी जारी किया गया है। आप चाहें तो इन्हें भी दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं।
नीचे अलग-अलग शहरों के लिंक दिए गए हैं। आवेदक क्लिक करके अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडिएफ फाइल खुलेगी जिसमें आप अपना रोल नंबर तलाश कर सकते हैं।
इस लिंक पर करें क्लिक -
Ahmedabad, Ajmer, AllahabadBangalore, Bhopal, Bhubaneshwar, BilaspurChandigarh, ChennaiGorakhpur, GuwahatiJammu Kolkata Malda, Mumbai, Muzaffarpur PatnaRanchi Secunderabad, Siliguri, Trivendrm
जो आवेदक इन परीक्षा में पास हो गए हैं वो अब सेकेंड स्टेज सीबीटी का एक्जाम देंगे। सेकेंड स्टेज सीबीटी (ALP, Technician Second Stage CBT) 12 दिसंबर से शुरू होके 14 दिसंबर तक चलेगी। 10 दिन पहले परीक्षा तिथि और शहर की सूचना मिलेगी। चार दिन पहले इसके एडमिट कार्ड जारी किए जाएगें।
इस परीक्षा के लिए 66 हजार पदों के लिए परीक्षा हुई थी। जिसमें कुल 47 लाख अभ्यार्थियों नें परीक्षा दी थी।