RBSE 8th Result 2019: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट, यहां सबसे पहले देखें

By रामदीप मिश्रा | Published: June 7, 2019 02:51 PM2019-06-07T14:51:55+5:302019-06-07T16:54:50+5:30

छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या   rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

RBSE 8th Result 2019 declare soon ajmer board 8th result announce shortly at rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in | RBSE 8th Result 2019: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट, यहां सबसे पहले देखें

RBSE 8th Result 2019: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट, यहां सबसे पहले देखें

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 8वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या   rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं। इस बार RBSE बोर्ड की 8वीं की परीक्षा में करीब 11 लाख से अधिक छात्र बैठे थे। परीक्षा 14 मार्च से 29 मार्च 2019 के बीच में आयोजित करवाई गई थी। पिछले साल बोर्ड ने 6 जून को 8वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया था।

ऐसे देखें रिजल्ट: RBSE 8th Result 2019: बस थोड़ा और इंतज़ार! जारी होगा राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट, इन टिप्स को फॉलो कर देखें परिणाम

RBSE ने 10th रिजल्ट तीन जून को किया था जारी

आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट तीन जून को जारी किया। इस बार शीला जाट ने राज्य भर में टॉप किया। उन्हें 600 में 595 मार्क्स प्राप्त हुए। शीला जाट को मैथ में 100, साइंस में 100 और इंग्लिश में 99 मार्क्स प्राप्त हुए। सोशल साइंस में 99, संस्कृत में 98 और हिंदी में 99 मार्क्स हासिल हुए। 

यहां लाइव अपडेट देखें...

 - इस साल राजस्थान बोर्ड की 8वीं परीक्षा में 100 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

RBSE 8th Result: ऑनलाइन ऐसे करें चेक

1- छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

2- इसके बाद राजस्थान बोर्ड पर क्लिक करें।

3- Rajasthan Board result 2019 वाले लिंक पर क्लिक करें।

4- उसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

5- सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जाएगा। 

6- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

RBSE 8th Result: SMS के जरिए ऐसे करें चेक

1- सबसे पहले छात्र अपने मोबाइल फोन का SMS बॉक्स खोलें।

2- उसके बाद RESULT टाइप कर स्पेस दें।

3- फिर RAJ8 टाइप करें और स्पेस देकर  ROLL NUMBER डालें।

4- अब 56263 पर सेंड कर दें। 

5- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा। 

राजस्थान बोर्ड के बारे में (About Rajasthan  board)

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसके अंतर्गत 6,000 एफिलेटिड स्कूल और 15 लाख से भी ज्यादा स्टूडेंटस आते हैं।

English summary :
Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) is going to release results of Class 8 shortly. Students can easily see their results by logging on the board's official website rajresults.nic.in or rajeduboard.rajasthan.gov.in.


Web Title: RBSE 8th Result 2019 declare soon ajmer board 8th result announce shortly at rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे