राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग (Rajasthan BSTC Counseling 2019) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी। उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए बीएसटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org या rajrmsa.nic.in पर जाना पड़ेगा।
मालूम हो कि राजस्थान बीएसटीसी प्री का रिजल्ट 3 जुलाई को जारी किया था और पहले राउंड का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार पूरा काउंसलिंग शेड्यूल bstc2019.org या rajrmsa.nic.in की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।
बता दें कि इस साल प्री डिएलएड परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी। सामान्य वर्ग में प्रवीण कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है।
जानें ये खास बातें
जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में आए थे, उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और फिर पेमेंट करना होगा। इसके बाद उन्हें च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया इसके बाद शुरू हो जाएगी। एक बार सीट अलॉट हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को एडमिशन फीस देनी होगी। राजस्थान में 26 मई को हुई इस परीक्षा में 7 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।
ऐसे करें काउंसलिंग
- सबसे पहले उम्मीदवार बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाएं। - इसके बाद होमपेज पर ‘student registration for college choice’ के लिंक पर क्लिक करें। - यहां पूछी गई डिटेल्स दर्ज करें। - फॉर्म फिल करके आपको ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा।
RAJASTHAN BSTC COUNSELLING 2019: जरूरी डाक्यूमेंट्स
- 10 वीं और 12 वीं का मार्कशीट और प्रमाणपत्र - स्कैन फोटोग्राफ और उम्मीदवार के सिग्नेचर