राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी और पहले राउंड का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा.
पूरा काउंसलिंग शेड्यूल bstc2019.org या rajrmsa.nic.in की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. 8 जुलाई से 13 जुलाई के बीच एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं.
RAJASTHAN BSTC result 2019 की घोषणा 3 जुलाई को की गई थी. बता दें कि इस साल प्री डिएलएड परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी. सामान्य वर्ग में प्रवीण कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है.
जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में आए थे, उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और फिर पेमेंट करना होगा. इसके बाद उन्हें च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया इसके बाद शुरू हो जाएगी. एक बार सीट अलॉट हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को एडमिशन फीस देनी होगी.
RAJASTHAN BSTC COUNSELLING 2019: जरूरी डाक्यूमेंट्स
- 10 वीं और 12 वीं का मार्कशीट और प्रमाणपत्र
- स्कैन फोटोग्राफ और उम्मीदवार के सिग्नेचर
राजस्थान में 26 मई को हुई इस परीक्षा में 7 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.