RAJASTHAN BSTC COUNSELLING 2019: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू, bstc2019.org पर देखें पूरा शेड्यूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 8, 2019 09:01 AM2019-07-08T09:01:33+5:302019-07-08T09:01:33+5:30

RAJASTHAN BSTC COUNSELLING 2019: RAJASTHAN BSTC result 2019 की घोषणा 3 जुलाई को की गई थी. बता दें कि इस साल प्री डिएलएड परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी. सामान्य वर्ग में प्रवीण कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है.

RAJASTHAN BSTC COUNSELLING 2019: BSTC Counselling dates release on bstc2019.org, rajrmsa.nic.in | RAJASTHAN BSTC COUNSELLING 2019: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू, bstc2019.org पर देखें पूरा शेड्यूल

RAJASTHAN BSTC COUNSELLING 2019: राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू, bstc2019.org पर देखें पूरा शेड्यूल

HighlightsRAJASTHAN BSTC result 2019 की घोषणा 3 जुलाई को की गई थी.काउंसलिंग शेड्यूल bstc2019.org या rajrmsa.nic.in की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है.

राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी और पहले राउंड का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा.

पूरा काउंसलिंग शेड्यूल   bstc2019.org या rajrmsa.nic.in की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. 8 जुलाई से 13 जुलाई के बीच एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं. 

RAJASTHAN BSTC result 2019 की घोषणा 3 जुलाई को की गई थी. बता दें कि इस साल प्री डिएलएड परीक्षा 26  मई को आयोजित की गई थी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी. सामान्य वर्ग में प्रवीण कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने टॉप किया है.

जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट लिस्ट में आए थे, उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और फिर पेमेंट करना होगा. इसके बाद उन्हें च्वॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया इसके बाद शुरू हो जाएगी. एक बार सीट अलॉट हो जाने के बाद अभ्यर्थियों को एडमिशन फीस देनी होगी. 

RAJASTHAN BSTC COUNSELLING 2019: जरूरी डाक्यूमेंट्स 

- 10 वीं और 12 वीं का मार्कशीट और प्रमाणपत्र 

- स्कैन फोटोग्राफ और उम्मीदवार के सिग्नेचर 

राजस्थान में 26 मई को हुई इस परीक्षा में 7 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.
 

Web Title: RAJASTHAN BSTC COUNSELLING 2019: BSTC Counselling dates release on bstc2019.org, rajrmsa.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे