NEET, JEE 2020: बिहार में रेलवे ने दी छात्रों को राहत,  2 से 15 सितंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 2, 2020 09:18 IST2020-09-02T09:18:22+5:302020-09-02T09:18:22+5:30

NEET, JEE 2020: रेलवे की ओर से कहा गया है कि संबंधित मार्गों पर स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर होंगे और टिकट यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप पर भी खरीदे जा सकते हैं।

Railways will run special trains in Bihar from September 2 to 15 for JEE, NEET, NDA examination candidates | NEET, JEE 2020: बिहार में रेलवे ने दी छात्रों को राहत,  2 से 15 सितंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभारतीय रेलवे ने नीट (NEET) और जेईई (JEE) के अभ्यर्थियों को राहत दी है। रेलवे ने परीक्षा में शामिल होने वाले बिहार के छात्रों के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया।

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने नीट (NEET) और जेईई (JEE) के अभ्यर्थियों को राहत दी है। दरअसल, रेलवे ने परीक्षा में शामिल होने वाले बिहार के छात्रों के लिए दो से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया। इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी है। 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।' राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 13 सितम्बर को जबकि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन एक से छह सितम्बर तक आयोजित करने की योजना बनाई गई है। साझा एनडीए 2020 परीक्षा छह सितम्बर को निर्धारित है।

रेलवे की ओर से कहा गया है कि संबंधित मार्गों पर स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर होंगे और टिकट यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप पर भी खरीदे जा सकते हैं। गोयल ने सोमवार को कहा था कि छात्रों और उनके एक एक अभिभावकों को परीक्षा के दिनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी और इसके लिए उन्हें प्रवेश पत्र दिखाना पड़ेगा। 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए लगभग 8.58 लाख और नीट के लिए 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया है। ये परीक्षाएं पहले महामारी के कारण दो बार स्थगित की गई थीं। वहीं, बिहार में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। सरकार द्वारा राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा आयोजित की गई। यह परीक्षा एक से छह सितंबर तक होनी है। 

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा दो बार स्थगित की गई। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी काफी दूर-दूर कतार में खड़े थे। गेट पर सबसे पहले उनके एडमिट कार्ड चेक किए गए और केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई । पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया और अन्य शहरों में सभी सावधानी बरतने के साथ परीक्षा संपन्न हुई। पटना में छात्रों और उनके माता-पिता भी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। 

पूर्णिया में अभिभावक भी व्यवस्था से संतुष्ट दिखे। एक अभिभावक ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में उन्हें किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा। कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच जेईई-मेंस और मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट को स्थगित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर आवाज उठायी गयी थी। 

Web Title: Railways will run special trains in Bihar from September 2 to 15 for JEE, NEET, NDA examination candidates

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे