PSEB 12TH RESULT 2019: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12 वीं का रिजल्ट, सरवजोत सिंह बंसल सहित तीन छात्र बनें टॉपर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2019 13:30 IST2019-05-11T13:28:08+5:302019-05-11T13:30:49+5:30
PSEB 12TH RESULT 2019: पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं, पंजाब बोर्ड की 10वीं के नतीजे की बात करें तो इसे अगले हफ्ते घोषित किया जा सकता है। हालांकि इसके संबंध में किसी भी तारीख की घोषणा बोर्ड द्वारा नहीं की गई है।

image source- india today
पंजाब बोर्ड ने 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 86.41 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. परिणाम पिछले बार की तुलना में बेहतर आये हैं। पंजाब बोर्ड के 12 वीं में इस बार लुधियाना के सरवजोत सिंह बंसल मुक्तसर के अमन और जालंधर की मुस्कान कौर हैं। कुल 2 लाख 69 हजार छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे।
12 वीं के परिणाम में लड़कियों का पास प्रतिशत 90 रहा वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 82 प्रतिशत रहा है।
पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं, पंजाब बोर्ड की 10वीं के नतीजे की बात करें तो इसे अगले हफ्ते घोषित किया जा सकता है। हालांकि इसके संबंध में किसी भी तारीख की घोषणा बोर्ड द्वारा नहीं की गई है।
PSEB 12th Result 2019: ऐसे कर सकेंगे आप अपने रिजल्ट चेक
- नतीजे जानने के लिए सबसे पहले आपको www.pseb.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आप 12th Result, 2019 पर क्लिक करें
- इसके बाद एक रिजल्ट पेज खुलेगा। यहां आपको अपना रोल नंबर डालना होगा।
- रोल नंबर को डालने के बाद सब्मिट करने पर रिजल्ट सामने होगा।
कैसा रहा इस साल का रिजल्ट
रिजल्ट आने के बाद टॉपर्स की लिस्ट भी आ गई है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 12वीं में तीन बच्चों ने एक साथ टॉप किया है। सर्वजोत सिंह बंसल, अमन और मुस्कान सोनी तीनों ने परीक्षा में 98.89% अंक हासिल किए हैं। बोर्ड से मिली जानकारे के अनुसार इस साल भी लड़कियों के नतीजे लड़कों से अच्छी आए हैं। लड़कियों की एवरेज पास परसेंटेज 90.86 है जबकि लड़कों की 82.83 परसेंट है।
साल-2018 में कैसा रहा था पंजाब बोर्ड की 12वीं का नतीजा
पिछले साल यानी 2018 में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 12वीं में कुल 65.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं, 10वीं में 59.47 फीसदी छात्र पास हुए थे। 12वीं की परीक्षा में लुधियाना की अमिषा अरोड़ा ने 98.44 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। पिछले साल दूसरे स्थान पर प्रभजोत जोशी 98.22 फीसदी अंकों के साथ जबकि तीसरे नंबर पर रिया 98 फीसदी अंकों के साथ रही थीं।
कैसे करें पंजाब बोर्ड की 10वीं के नतीजे चेक
इसके लिए भी आपको सबसे पहले pseb.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद 10th Result, 2019 पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर डाले। रोल नंबर डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करने पर नतीता आपके स्क्रिन पर सामने होगा।