PSEB 12TH RESULT 2019: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12 वीं का रिजल्ट, सरवजोत सिंह बंसल सहित तीन छात्र बनें टॉपर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 11, 2019 13:30 IST2019-05-11T13:28:08+5:302019-05-11T13:30:49+5:30

PSEB 12TH RESULT 2019: पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं, पंजाब बोर्ड की 10वीं के नतीजे की बात करें तो इसे अगले हफ्ते घोषित किया जा सकता है। हालांकि इसके संबंध में किसी भी तारीख की घोषणा बोर्ड द्वारा नहीं की गई है।

Punjab Board class 12th result 2019 declared, Sarabjyot singh with 3 students become topper | PSEB 12TH RESULT 2019: पंजाब बोर्ड ने जारी किया 12 वीं का रिजल्ट, सरवजोत सिंह बंसल सहित तीन छात्र बनें टॉपर

image source- india today

Highlights12 वीं के परिणाम में लड़कियों का पास प्रतिशत 90 रहा वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 82 प्रतिशत रहा है।पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं।Punjab Board class 12th result 2019 का परिणाम जारी कर दिया गया है.नतीजे जानने के लिए सबसे पहले आपको www.pseb.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा।

पंजाब बोर्ड ने 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 86.41 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. परिणाम पिछले बार की तुलना में बेहतर आये हैं। पंजाब बोर्ड के 12 वीं में इस बार लुधियाना के  सरवजोत सिंह बंसल मुक्तसर के अमन और जालंधर की मुस्कान कौर हैं। कुल 2 लाख 69 हजार छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे। 

12 वीं के परिणाम में लड़कियों का पास प्रतिशत 90 रहा वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 82 प्रतिशत रहा है।

पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं, पंजाब बोर्ड की 10वीं के नतीजे की बात करें तो इसे अगले हफ्ते घोषित किया जा सकता है। हालांकि इसके संबंध में किसी भी तारीख की घोषणा बोर्ड द्वारा नहीं की गई है। 


PSEB 12th Result 2019: ऐसे कर सकेंगे आप अपने रिजल्ट चेक

- नतीजे जानने के लिए सबसे पहले आपको www.pseb.ac.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आप 12th Result, 2019 पर क्लिक करें
- इसके बाद एक रिजल्ट पेज खुलेगा। यहां आपको अपना रोल नंबर डालना होगा।
- रोल नंबर को डालने के बाद सब्मिट करने पर रिजल्ट सामने होगा।

कैसा रहा इस साल का रिजल्ट

रिजल्ट आने के बाद टॉपर्स की लिस्ट भी आ गई है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 12वीं में तीन बच्चों ने एक साथ टॉप किया है। सर्वजोत सिंह बंसल, अमन और मुस्कान सोनी तीनों ने परीक्षा में 98.89% अंक हासिल किए हैं। बोर्ड से मिली जानकारे के अनुसार इस साल भी लड़कियों के नतीजे लड़कों से अच्छी आए हैं। लड़कियों की एवरेज पास परसेंटेज 90.86 है जबकि लड़कों की 82.83 परसेंट है। 

साल-2018 में कैसा रहा था पंजाब बोर्ड की 12वीं का नतीजा

पिछले साल यानी 2018 में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की 12वीं में कुल 65.97 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। वहीं, 10वीं में 59.47 फीसदी छात्र पास हुए थे। 12वीं की परीक्षा में लुधियाना की अमिषा अरोड़ा ने 98.44 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। पिछले साल दूसरे स्थान पर प्रभजोत जोशी 98.22 फीसदी अंकों के साथ जबकि तीसरे नंबर पर रिया 98 फीसदी अंकों के साथ रही थीं।

कैसे करें पंजाब बोर्ड की 10वीं के नतीजे चेक

इसके लिए भी आपको सबसे पहले pseb.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद 10th Result, 2019 पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर डाले। रोल नंबर डालने के बाद सब्मिट पर क्लिक करने पर नतीता आपके स्क्रिन पर सामने होगा।

English summary :
PSEB Class 12th Result 2019: Punjab Board has declared Class 12th Board Exam Results today. PSEB board Class 12th students can now check their board exam results 2019 at pseb.ac.in. this year PSEB BOARD class 12 th exam topper is Sarabjyot singh and muskan soni and aman is combined. PSEB class 12 th result, once again girls are ahead of boys.


Web Title: Punjab Board class 12th result 2019 declared, Sarabjyot singh with 3 students become topper

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे