बढ़ सकती है JEE मेन 2020 की तारीख, देशव्यापी हड़ताल के चलते ट्रेड यूनियनों ने की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2019 14:20 IST2019-12-25T14:20:55+5:302019-12-25T14:20:55+5:30

ट्रेड यूनियनों ने मंत्री को लिखे लेटर में बताया कि 8 जनवरी को परीक्षा न टलने से परिक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Postpone JEE Main 2020 demand trade unions amid countrywide strike 8 january | बढ़ सकती है JEE मेन 2020 की तारीख, देशव्यापी हड़ताल के चलते ट्रेड यूनियनों ने की मांग

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसरकार द्वारा श्रमिकों की मांग न सुने जाने के चलते यूनियनों ने यह हड़ताल करने का फैसला लिया।10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने 30 सितंबर को ही देशव्यापी आम हड़ताल का अह्वान किया था।

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को मंगलवार को पत्र लिखा। इस पत्र में इन संगठनों ने अपने योजनाबद्ध देशव्यापी हड़ताल के मद्देनजर 8 जनवरी को होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा(JEE) को स्थगित करने का अनुरोध किया है।

इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए होने वाला ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन 6 से 10 जनवरी के बीच होना है। 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने 30 सितंबर को ही देशव्यापी आम हड़ताल का अह्वान किया था। इसके लिए 8 जनवरी की तारीख तय की गई थी। 

सरकार द्वारा श्रमिकों की मांग न सुने जाने के चलते यूनियनों ने यह हड़ताल करने का फैसला लिया। इस प्रस्तावित हड़ताल के कारण सामान्य यातायात बाधित हो सकता है क्योंकि इस हड़ताल में परिवहन विभाग के कर्मचारी भी हिस्सा ले रहे हैं।

ऐसे में एग्जाम में बैठने वाले छात्रों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ये बातें सेंट्रल ट्रेड यूनियन (CTU) ने मंत्री को लिखे लेटर में बताया। CTU ने लेटर में यह भी कहा कि हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस मामले में उचित हस्तक्षेप करें जिससे 8 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया जा सके और परिक्षार्थियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।  

Web Title: Postpone JEE Main 2020 demand trade unions amid countrywide strike 8 january

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे