IIMC में अगले सत्र से शुरू होंगे न्यू मीडिया और स्वास्थ्य संचार पर पीजी डिग्री कोर्स

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: September 21, 2019 11:40 IST2019-09-21T11:40:08+5:302019-09-21T11:40:08+5:30

आईआईएमसी के महानिदेशक के.एस. धतवालिया ने कहा है कि अभी तक आईआईएमसी में पत्रकारिता के लिए स्नातक और डिप्लोमा स्तर के कोर्स की पढ़ाई ही हो रही थी. आईआईएमसी पढ़ाई के साथ जन संचार के क्षेत्र में अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसलिए नए सत्र से स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है.

PG Degree Course on New Media and Health Communication to begin next session at IIMC Delhi | IIMC में अगले सत्र से शुरू होंगे न्यू मीडिया और स्वास्थ्य संचार पर पीजी डिग्री कोर्स

IIMC में अगले सत्र से शुरू होंगे न्यू मीडिया और स्वास्थ्य संचार पर पीजी डिग्री कोर्स

भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) सत्र 2020 से स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स शुरू करने जा रहा है. एम. ए. के नए पाठ्यक्रमों में न्यू मीडिया और स्वास्थ्य संचार और न्यू मीडिया को शामिल किया जा रहा है. कम्युनिटी रेडियो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आईआईएमसी के ढेंकनाल स्थित पूर्वी परिसर में सामुदायिक रेडियो केंद्र भी जल्द शुरू किया जाएगा.

आईआईएमसी के महानिदेशक के.एस. धतवालिया ने कहा है कि अभी तक आईआईएमसी में पत्रकारिता के लिए स्नातक और डिप्लोमा स्तर के कोर्स की पढ़ाई ही हो रही थी. आईआईएमसी पढ़ाई के साथ जन संचार के क्षेत्र में अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ रही है. इसलिए नए सत्र से स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है.

धतवालिया ने आईआईएमसी के ढेंकनाल परिसर में छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि जल्द ही यहां वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग और ई-क्लास रू म की शुरू आत भी की जाएगी. उन्होंने छात्रों से कहा कि समाज निर्माण में आपकी भूमिका अहम है, क्योंकि पत्रकार आम जन की आवाज बनकर उनकी परेशानियों को पूरे समर्पण के साथ दूर करने के लिए काम करते हैं.

धतवालिया ने यहां ऐतिहासिक तस्वीरों वाले पोस्टकॉर्ड भी लॉन्च किए. पोस्टकार्ड के एक सेट में महात्मा गांधी की हत्या के अगले दिन 31 जनवरी 1948 के विभिन्न भारतीय और विदेशी अखबारों के पहले पेज को दर्शाया गया है.

इसके अलावा एक अन्य पोस्टकार्ड के सेट में 15 अगस्त 1947 के दिन विभिन्न समाचार पत्रों के पहले पृष्ठों से देश की आजादी के जश्न को दर्शाया गया है. यह दोनों पोस्टकार्ड 50 रुपए में बिक्री के लिए रखे गए हैं. इस मौके पर आईआईएमसी ढेंकनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मृणाल चटर्जी, सहायक प्रोफेसर डॉ. ज्योति प्रकाश महापात्रा और संबित पॉल भी मौजूद थे.

Web Title: PG Degree Course on New Media and Health Communication to begin next session at IIMC Delhi

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे