नई दिल्ली, 15 जून: पेरियार यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इस साल प्राइड एग्जामिनेशन 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि पेरियार यूनिवर्सिटी ने प्राइड एग्जाम फरवरी में आयोजित कराया था। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट Periyaruniversity.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। पेरियार यूनिवर्सिटी प्रत्येक वर्ष डिस्टेंस प्रोग्राम के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है। जिसके लिए यह प्राइड एग्जाम का आयोजन करता है।
पेरियार यूनिवर्सिटी तिमलनाडू के सलेम में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी का नाम महान समाज सुधारक ई.वी. रामासामी के नाम पर रखा गया। जिसे थनथाई पेरियार के नाम से जाना था। पेरियार विश्वविद्यालय ने डिसटेंश एजुकेशन के रूप में 2001 2006 के बीच काम करना शुरू किया। पेरियार इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन (PRIDE)विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
ऐसे चेक करें पेरियार यूनिवर्सिटी के प्राइड एग्जाम (PRIDE Exam Result 2018) का रिजल्ट
- अभ्यार्थी पेरियार यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल वेबसाइट periyaruniversity.ac.in को लॉग इन करें। - इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। - यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।- सबमिट करने के बाद रिजल्ट देखें। - रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट जरूर ले लें।