Coronavirus: लॉकडाउन के बीच यूपी सरकार ने सभी स्कूलों को दिए ई-लर्निंग क्लासेज शुरू करने के आदेश

By भाषा | Updated: April 15, 2020 10:31 IST2020-04-15T10:31:04+5:302020-04-15T10:31:04+5:30

कोरोना वायरस के कारण बढ़े लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये आगामी 20 अप्रैल से ई-लर्निंग और व्हाट्सअप वर्चुअल क्लासेज शुरू करने के आदेश दिये हैं।

Order to start e-learning to all schools in Uttar Pradesh amid coronavirus lockdown | Coronavirus: लॉकडाउन के बीच यूपी सरकार ने सभी स्कूलों को दिए ई-लर्निंग क्लासेज शुरू करने के आदेश

उत्तर प्रदेश ने सभी स्कूलों को दिए ई-लर्निंग शुरू करने के आदेश (फाइल फोटो)

Highlightsलॉकडाउन के दौरान यूपी बोर्ड के छात्रों को दीक्षा पोर्टल पर ई-सामग्री की मदद से पढ़ाया जा सकता है।प्रदेश सरकार ने सोमवार को कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश दिए थे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान शिक्षण सत्र नियमित रखने के मकसद से सभी स्कूलों को कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये आगामी 20 अप्रैल से ई-लर्निंग और व्हाट्सअप वर्चुअल क्लासेज शुरू करने के आदेश दिये हैं। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह आदेश दिये। 

शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान यूपी बोर्ड के छात्रों को दीक्षा पोर्टल पर ई-सामग्री की मदद से पढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके क्रियान्वयन के लिये जल्द से जल्द एक कार्ययोजना बनायी जानी चाहिये ताकि कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को भी इसका फायदा मिल सके। इसके पूर्व, प्रदेश सरकार ने सोमवार को कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश दिए थे। 

प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दिए गए आदेश में कहा है कि लॉकडाउन के कारण पैदा हुई असाधारण परिस्थितियों में शैक्षणिक सत्र को नियमित किए जाने के मकसद से माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूलों में कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया गया है। 

उन्होंने कहा कि इन आदेशों का कड़ाई से पालन करते हुए जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान सभी शिक्षण संस्थाएं भी बंद हैं। अनेक सरकारी और निजी स्कूलों में परीक्षाओं से ठीक पहले लॉकडाउन घोषित हो जाने के कारण शिक्षण सत्र प्रभावित हो रहा है।

 

Web Title: Order to start e-learning to all schools in Uttar Pradesh amid coronavirus lockdown

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे