UGC NET 2018: आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, जानें ये खास बातें 

By धीरज पाल | Published: September 25, 2018 04:38 PM2018-09-25T16:38:25+5:302018-09-25T16:38:25+5:30

जिन छात्रों को असिसटेंट प्रोफेसर, जुनियर फेलो रिसर्च के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो यूजीसी नेट का फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आज से यानी 1 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया जारी हो गई है।

ntanet.nic.in UGC NET 2018 Submission last date 30 september | UGC NET 2018: आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, जानें ये खास बातें 

UGC NET 2018: आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक, जानें ये खास बातें 

नई दिल्ली, 25 सितंबर: नेशनल टेस्ट एजेंसी  (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 (UGC-NET)कंपटिटिव एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक छात्र एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in/Download/NTA-UGC-NET.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इलरे अलावा छात्र ntanet.nic.in/ntanetcms/public/home.aspx दिसंबर में आयोजित होने वाले यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। 1 से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

जिन छात्रों को असिसटेंट प्रोफेसर, जुनियर फेलो रिसर्च के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो यूजीसी नेट का फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आज से यानी 1 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया जारी हो गई है। हाल ही में केंद्र सरकार ने मेडिकल, इंजीनियरिंग की कांपटिटिव एग्जाम आयोजित कराने वाले बोर्ड सीबीएसई से जिम्मेदारी ले लिया था।जो छात्र यूजीसी नेट के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

आवेदन करने से पहले अभ्यार्थी दें ध्यान

-  दिसंबर में आयोजित होने वाले यूजीसी नेट का एग्जाम सीबीएसई नहीं बल्कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आयोजित करवाएगी। 
- इसलिए अभ्यार्थी एनटीए यूजीसी नेट का फॉर्म से संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर प्राप्त कर सकते हैं। 
- जिन छात्रों ने 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री हासिल की है वह रजिस्ट्रेशन कर सकता है। 
- जुलाई 2018 की तरह इस बार भी नेट परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में करवाया जाएगा और 91 शहरों में इसे आयोजित किया जाएगा।
- जो उम्मीदवार मास्टर्स के फाइनल ईयर में है वह भी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 साल से बढ़ाकर 30 साल कर दी गई है वहीं असिस्टेंट प्रफेसर के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है।

 
इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी थी। एनटीए यह एग्जाम दिसंबर में कराएगा। एनटीए यह एग्जाम 9 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित करवाएगा। 

यूजीसी नेट के लिए दो पेपर आयोजित होने है। यह दोनों पेपर दो शिफ्ट में आयोजित कराए जाएंगे। नीचे जानें कैसे आयोजित होंगे।  पहला पेपर 100 अंक का होगा। जिसमें 50 प्रश्न होंग और छात्रों को 1 घंटा दिया जाएगा। वहीं पहली पाली का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित कराए जाएंगे। दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर 2 से 3 बजे तक आयोजित होंगे। 

दो पाली में होंगे एग्जाम 

वहीं, दूसरा पेपर 200 अंक का होगा। दूसरे पेपर में 100 प्रश्न निर्धारित किए गए है और छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। दूसरे पेपर की पहली पाली 11 बजे से 1 बजे तक होंगे। दूसरी पाली के पेपर 3:30 से 5:30 बजे आयोजित कराए जाएंगे। 
 

Web Title: ntanet.nic.in UGC NET 2018 Submission last date 30 september

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे