NTA ने जारी किया NET, NEET और JEE का एग्जाम शेड्यूल, यहां जानें रजिस्ट्रेशन और एडमिट कार्ड की तारीख

By धीरज पाल | Updated: August 22, 2018 15:40 IST2018-08-22T14:29:23+5:302018-08-22T15:40:26+5:30

नेशनल टेस्ट एजेंसी  (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET), ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE-main) और -नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) के साथ कई कंपटिटिव एग्जाम में रजिस्ट्रेशन और एग्जाम के शेड्यूल जारी कर दिया है।

NTA Released IN, NEET, JEE MAIN Exam schedule check registration exam, admit card and result date | NTA ने जारी किया NET, NEET और JEE का एग्जाम शेड्यूल, यहां जानें रजिस्ट्रेशन और एडमिट कार्ड की तारीख

NTA ने जारी किया NET, NEET और JEE का एग्जाम शेड्यूल, यहां जानें रजिस्ट्रेशन और एडमिट कार्ड की तारीख

नई दिल्ली, 22 अगस्त: नेशनल टेस्ट एजेंसी  (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC-NET), ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE-main) और -नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) के साथ कई कंपटिटिव एग्जाम में रजिस्ट्रेशन और एग्जाम के शेड्यूल जारी कर दिया है। यह घोषणा मंगलवार को एनटीए ने किया था। बता दें कि पिछले महीने मानव विकास संसाधन मंत्री ने घोषणा की थी कि एनटीए साल में दो बार राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य का आयोजन करेगी। लेकिन इसे दोबार बदलते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि नीट का आयोजन पहले की तरह होगा।  

फिलहाल, एनटीए ने शेट्यूल जारी कर दिया है। जो छात्र शेड्यूट देखना चाहते हैं वो एनटीए की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ नीचे NET, NEET और JEE के साथ अन्य कंपटिटीव एग्जाम का शेड्यूल है। 

परीक्षाएंपरीक्षाओं का तरीकानामांकन की तरीखडाउनलोड एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीखरिजल्ट की तारीख

यूजीसी-नेट

दिसंबर 2018

कंप्यूटर बेस्ड1-30 सितंबर तक19 नवंबर 9-23 दिसंबर,201810 जनवरी 2019
जेईई मेन 1कंप्यूटर बेस्ड1-30 सितंबर तक17 दिसंबर6-20 जनवरी 201931 जनवरी 2019
जेईई मेन 2कंप्यूटर बेस्ड8 फरवरी- 7 मार्च 201918 मार्च 20196-20 अप्रैल 201930 अप्रैल 2019
सीएमएटी एंड जीपीएटीकंप्यूटर बेस्ड1-30 नवबंर 20187 जनवरी 201928 जनवरी 201910 फरवरी
नीट-यूजीपेन और पेपर1-30 नवबंर 201815 अप्रैल 5 मई5 जून

एनटीए द्वारा आयोजित UGC-NET, JEE MAIN 1, JEE MAIN 2, CMAT & GPAT की परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड होंगी। वहीं, NEET-UG के एग्जाम पेन और पेपर द्वारा आयोजित होंगी। 

बता दें कि पिछले महीने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने घोषणा की थी कि नवगठित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) साल में दो बार राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा के साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य का आयोजन करेगी। उन्होंने घोषणा की थी कि एनटीए द्वारा ली जाने वाली सारी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी ।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर साल में दो बार नीट के आयोजन को लेकर चिंता प्रकट किया क्योंकि इस तरह के परीक्षा कार्यक्रम से छात्रों पर अतिरिक्त दबाव बन सकता है। ग्रामीण इलाके में रहने वाले छात्रों को लेकर भी चिंता प्रकट की गयी कि सिर्फ ऑनलाइन मोड में परीक्षा होने से उन्हें नुकसान हो सकता है।

English summary :
The National Testing Agency (NTA) has issued the University Grant Commission National Eligibility Test (UGC NET), Joint Entrance Examination (JEE-Main) and National Eligibility Entrance Test (NEET (UG)) registration and Exam schedule in many competitive examinations. NTA made this announcement on Tuesday. Last month the Human Resources Development Prakash Javadekar had announced that the NTA will conduct Joint Entrance Exam-Mains twice a year for admission in engineering colleges along with the National Eligibility cum Entrance Examination.


Web Title: NTA Released IN, NEET, JEE MAIN Exam schedule check registration exam, admit card and result date

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे