NEET Result 2019: नीट का रिजल्ट का रिकॉर्ड 60 दिन तक रहेगा उपलब्ध, जानिए ये 10 खास बातें

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 5, 2019 11:55 IST2019-06-05T11:55:44+5:302019-06-05T11:55:44+5:30

NEET Result 2019: छात्र अपना रिजल्ट NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

NTA neet result 2019 update, 10 important things need to know about neet | NEET Result 2019: नीट का रिजल्ट का रिकॉर्ड 60 दिन तक रहेगा उपलब्ध, जानिए ये 10 खास बातें

File Photo

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) का आज परीक्षा परिणाम जारी होने वाला है। बताया जा रहा था कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज शाम तक रिजल्ट जारी करेगी। वहीं, कहा जा रहा है कि तकनीकी दिक्कतों के चलते कुछ समस्या आ रही है, लेकिन शाम तक रिजल्ट जारी हो जाएगा। इस परीक्षा को देने वाले छात्रों को ये 10 खास खातें जानना जरूरी है। 

1- NEET का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र घबराएं नहीं क्योंकि इसका रिकॉर्ड 60 दिन तक उपलब्ध रहने वाला है।

2- छात्र अपना रिजल्ट NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

3- इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5 मई को NEET 2019 की परीक्षा आयोजित करवाई थी। 

4- ओडिशा में फोनी तूफान की वजह से परीक्षा को टाल दिया गया था। इसके बाद यहां 20 मई को नीट का आयोजन करवाया गया था।

5- NEET एग्जाम 2019 अंग्रजी और हिंदी सहित 9 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित कराई गई है। इसमें मराठा, बंगला, उड़िया, असामी, गुजराती और कन्नड़ प्रमुख भाषाएं शामिल हैं। 

6- इस साल 2019 NEET परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख छात्रों ने अप्लाई किया था। 

7- यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर भारत में या बाहर के देशों में बनाना चाहते हैं।

8- देश भर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है। 

9- देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा को देना अनिवार्य होता है। 

10- NEET की परीक्षा ऑफलाइन होती है और इसमें 180 MCQ प्रश्न होते हैं। 

English summary :
National Eligibility Test (NEET) today is going to be released today. It was being told that the National Testing Agency (NTA) will release the results by this evening.


Web Title: NTA neet result 2019 update, 10 important things need to know about neet

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे