NEET 2019 Admit Card Released: NTA आज जारी करेगी NEET 2019 के लिए एडमिट कार्ड , ऐसे करें डाउनलोड
By विकास कुमार | Updated: April 15, 2019 15:42 IST2019-04-15T15:42:53+5:302019-04-15T15:42:53+5:30
नीट परीक्षा 2019 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अनिवार्य कर दिया गया है. इस साल परीक्षा में कुल 15 लाख प्रत्याशी हिस्सा ले रहे हैं. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जा कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

image source- Aim4Aims
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज देश भर में मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए होने वाली परीक्षा NEET के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाली है. एडमिट कार्ड NTA-NEET के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट एग्जाम 2019 के लिए फॉर्म भरा है वो आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जा कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
नीट एग्जाम 2019 अंग्रजी और हिंदी सहित 9 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. मराठा, बंगला, उड़िया, असामी, गुजराती और कन्नड़ प्रमुख भाषाएं हैं जिनमें नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी. 2019 नीट परीक्षा के लिए 15 लाख छात्रों ने अप्लाई किया है.
यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर भारत में या बाहर के देशों में बनाना चाहते हैं.
बीते साल 13 लाख छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
- NTA के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं (ntaneet.nic.in)
- डाउनलोड नीट एडमिट कार्ड 2019 पर जा कर क्लिक करें
- एक दूसरा पेज ओपन होगा जहां आपको लॉग इन करना होगा
- नीट एग्जाम 2019 के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉग इन करें
- अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट ले लें.
नोट- नीट परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अनिवार्य कर दिया गया है.