NTA Jee Main Result 2020: आज आ सकती है जेईई मेन आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2020 10:37 AM2020-01-13T10:37:24+5:302020-01-13T11:16:19+5:30

NTA Jee Main Result 2020: इस बार छात्र प्रोविजनल आंसर के जरिए आंसर की को चैलेंज कर सकेंगे।

NTA Jee Main Result 2020: answer key today know how to download | NTA Jee Main Result 2020: आज आ सकती है जेईई मेन आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

एनटीए जेईई मेन 2020 आंसर की (फाइल फोटो)

Highlightsजेईई मेन 2020 की परीक्षाएं 9 जनवरी, 2020 को समाप्त हुईं और नतीजे 31 जनवरी को आएंगे। आंसर की को चुनौती देने के लिए सात दिनों का समय मिलेगा।

NTA JEE Main January 2020 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई मेन 2020 परीक्षा का आंसर की आज यानी 13 जनवरी को जारी करेगी। आंसर की वेबसाइट ntajeemain.nic.in पर उपलब्ध होगी जहां से अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए के निदेशक विनीत जोशी ने बताया, 'प्रोविजनल आंसर की सोमवार तक आने की उम्मीद है।'

इस बार छात्र प्रोविजनल आंसर के जरिए आंसर की को चैलेंज कर सकेंगे। सभी आपत्तियां आने के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। आंसर की को चुनौती देने के लिए सात दिनों का समय मिलेगा। आप इस दौरान ऑनलाइन आपत्ति दर्जा करा सकते हैं।

आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए छात्र को हर सवाल के लिए 1000 रुपये प्रोसेसिंग फीस के तौर पर देने होंगे। भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। NTA की ओर से चैंलेज की हुई आंसर की का सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।

NTA JEE Main 2020 answer key: ऐसे करें डाउनलोड

1. ऑफिशल वेबसाइट ntajeemain.nic.in पर जाएं
2. आंसर की के लिंक पर क्लिक करें
3. रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर या ऐप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें
4. आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी
5. इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें

जेईई मेन 2020 की परीक्षाएं 9 जनवरी, 2020 को समाप्त हुईं और नतीजे 31 जनवरी को आएंगे। कुल 11 लाख छात्रों ने परीक्षा दी है।

English summary :
NTA JEE Main January 2020 Answer Key Release Soon: National Testing Agency Joint Entrance Examination will release the answer key for the JEE Main 2020 exam today at official website.


Web Title: NTA Jee Main Result 2020: answer key today know how to download

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे