राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने डीएलड एग्जाम की डेटशीट जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.nios.ac.in पर जाकर डेटशीट जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा इस डेटशीट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस डेटशीट में नबंवर में आयोजित होने वाले परीक्षा की तारीख, दिन और समय दिया गया है। साथ ही साथ विषय और कोड की भी जानकारियां दी गयी है।
डेटशीट के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर से शुरू होके 28 नवंबर 2019 तक तक आयोजित होगा। मालूम हो कि यह टाइम टेबल डीएलएड और वोकेशन विषयों की परीक्षा का जारी किया गया है। डेटशीट ते मुताहिक इन सभी परीक्षाओं का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से होगा लेकिन विषयों के मुताबिक सभी पेपर्स के खत्म होने का समय अलग-अलग है।
NIOS DELEd Exam Date Sheet 2019 कैसे करें डाउनलोड करें- सबसे पहले उम्मीदवार NIOS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर जाएं। - होमपेज पर DATE SHEET OCT NOV 2019 vocational के लिंक पर क्लिक करें। - इसके बाद आप स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाएगा। - इस डाउनलोड करा लें और प्रिंट आउट भी करा लें।
वहीं, परीक्षा से पहले एनआईओएस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी करेगा। इसे छात्र एनआईओएस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे।