नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट्स के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) एडमिट कार्ड 1 जनवरी 2020 को जारी हो गए हैं। यह जानकारी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर दी गई है। विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
NEET PG Admit Card 2020: इस लिंक पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं
देशभर के मेडिकल कॉलेजों के पोस्ट ग्रेजुएट (एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा) कोर्स में दाखिले के लिए नीट पीजी परीक्षा आयोजित की जाती है। नीट (NEET) पीजी 2020 प्रवेश परीक्षा में इस बार लगभग 9 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। आपको बता दें कि NEET-PG 2020 परीक्षा इसी हफ्ते 5 जनवरी को आयोजित होगी। परिणाम 31 जनवरी 2020 को आएगा। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिनके पास एमबीबीएस की डिग्री या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यताप्राप्त प्रोविजनल एमबीबीएस पास सर्टिफिकेट है। इसके अलावा एक साल का इंटर्नशिप भी अनिवार्य है।