लाइव न्यूज़ :

NCERT ने पूर्व प्राथमिक कक्षा के लिए तैयार किया नया पाठ्यक्रम, अब घर की भाषा में होगी पढ़ाई

By भाषा | Updated: February 20, 2020 17:52 IST

Open in App

राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने पूर्व प्राथमिक कक्षा के लिये एक पाठ्यक्रम तैयार किया है, जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों, शिक्षकों के संवाद को बढ़ावा देने, घर की भाषा में पढ़ाई, खेल एवं स्व-अनुभव आधारित गतिविधियों पर जोर दिया गया है।

राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के पूर्व प्राथमिक कक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार, ‘‘ अक्सर देखा गया है कि बच्‍चों में गणित के प्रति भय या अरुचि पैदा हो जाती है क्‍योंकि उनमें गणितीय अवधारणाओं की समझ परिवेश के साथ संबंध नहीं जोड़ पाती। इसलिए यह बहुत महत्‍वपूर्ण है कि पूर्व संख्‍या अवधारणा और संख्‍या बोध इस तरह विकसित किया जाए कि बच्‍चे प्रतिदिन के क्रियाकलापों को परिवेश से जोड़ सकें।’’

पाठ्यक्रम में कहा गया है कि इस तरह उन्‍हें गणित सीखने में सार्थकता का बोध होगा। इससे बच्चे बेहतर तरीके से गणित समझ सकेंगे और उनमें गणित के प्रति रुचि भी विकसित होगी । गणितीय अवधारणाओं और शब्‍द सामर्थ्य सिखाने के लिए कहानी, शिशुगीत और कुछ अन्य खेल-आधारित गति‍विधियों का उपयोग किया जा सकता है।

एनसीईआरटी ने सुझाव दिया है कि ऐसी गतिविधियों की योजना बनानी चाहिए जिनमें भाषा प्रयोग के विभि‍न्न स्वरूपों या विभि‍न्न उद्देश्‍यों की संभावनाएँ बनती हों, जैसे कहानी सुनाना, बातचीत, अनुभव साझा करना, प्रश्‍न पूछना और उत्तर देना या किसी कहानी को नाटक के रूप में प्रस्तुत करना आदि। ये अवसर बच्चों के प्रभावशाली तरीके से वार्तालाप कौशल की नींव मज़बूत करेंगे, उनके शब्द-भंडार में वृद्धि करेंगे और उनमें अपने आप को अभि‍व्यक्‍त‍ करने के लिए आत्मविश्‍वास पैदा करेंगे।

पाठ्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया है कि हर बच्‍चा अलग होता है और वह अपनी गति से ही बढ़ता, सीखता और विकसित होता है। इसमें कहा गया है कि बच्‍चे अभिभावकों, परिवार, शिक्षक एवं समाज के साथ अपने संबंधों से सीखते हैं और संबंध बनाए रखने से बच्‍चों में सुरक्षा की भावना, आत्‍मविश्‍वास, कौतूहल और संवाद करने की क्षमता पैदा होती है।

पाठ्यक्रम में कहा गया है कि पूर्व-प्राथमिक विद्यालयों में आने वाले बच्‍चों की मातृभाषा/घर की भाषा में शिक्षण को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍वीकार किया गया है क्‍योंकि शुरुआती वर्षों में अवधारणाओं की समझ बनाने के लिए यह सर्वाधिक उपयुक्‍त तरीका है । गौरतलब है कि प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा के लिए एक उत्कृष्ट पाठ्यक्रम और शैक्षिक ढांचा तैयार करने की सिफारिश के अनुरूप एनसीईआरटी ने यह पाठ्यक्रम तैयार किया है ।

इसमें कहा गया है कि शिक्षकों को चाहिए कि वे बच्‍चों की आयु के अनुरूप सीखने की भिन्‍न-भिन्‍न आवश्‍यकताओं को पहचानें और सीखने के परिवेश को बच्‍चों के अनुकूल बनायें। साथ ही शिक्षक इस बात पर भी ध्‍यान दें कि बच्‍चों को क्‍या सीखने की ज़रूरत है और वे कैसे जानकारी प्राप्‍त करेंगे। ऐसी गतिविधियाँ बनाई जाएँ जिनसे जुड़कर बच्‍चे विषय वस्‍तु का भाव समझें, उसे पूरी तरह ग्रहण कर सकें तथा उन्हें अभ्यास करने एवं समझ बनाने में मदद मिले ।

पाठ्यक्रम में यह भी कहा गया है कि अभि‍भावकों और बच्चों के साथ काम करने वाले अन्य लोगों की मदद से विशेष आवश्‍यकता वाले बच्‍चों के लिए उपयुक्त बदलाव किए जा सकते हैं। उपलब्‍ध सामग्री सभी बच्‍चों को बारी-बारी से खेलने के लिए पर्याप्‍त होनी चाहिए ताकि उनमें सामाजिक कौशलों के विकास को बढ़ावा मिले ।

टॅग्स :एजुकेशन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार के सरकारी स्कूलों में सामने आ रहा है गैस सिलेंडर घोटाला, राज्य के 22,838 स्कूलों ने नहीं लौटाए आईओसी को 45,860 सिलेंडर

भारतBihar Board Exam 2026 date sheet: बिहार बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी, इंटर 2 फरवरी से, दसवीं की 17 फरवरी से होगी परीक्षा

कारोबारऐसी शिक्षा चाहते हैं जो करियर बनाने में सहायक हो?, 97 प्रतिशत भारतीय छात्र ने अध्ययन में किया खुलासा, विदेश में अध्ययन करने के लिए रोजगार, कार्य अनुभव और कौशल आवश्यक

भारतCBSE 10 and 12 Board Exam 2026 date: सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा की

भारतCBSE ने बदल दिया पूरा पैटर्न: रटंती विद्या पर नहीं, अब बच्चों का मूल्यांकन उनके सोचने, समझने और प्रयोग करने की क्षमता पर होगा आधारित

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना