MPPSC भर्ती 2019: मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, आयोग ने बढ़ाई वैकेंसी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2019 18:21 IST2019-11-27T18:21:44+5:302019-11-27T18:21:44+5:30
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य वन सेवा की भर्तियों की संख्या 330 से 396 कर दी है। इस परीक्षा के तहत जूनियर ऑफिस आधिकारी, लेखाकारी, सहायक संचालक समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं।

इच्छुक उम्मीदवार एम पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर लॉग इन करें।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेने अभ्यर्थियों के लिए गुडन्यूज़ है। दरअसल, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) ने राज्य वन सेवा की भर्तियों की संख्या 330 से 396 कर दी है।
बता दें कि इस परीक्षा के तहत जूनियर ऑफिस आधिकारी, लेखाकारी, सहायक संचालक समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 9 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आयोग राज्य सेवा परीक्षा और राज्य वन सेवा परीक्षा का आयोजन करेगा।
एमपी पीएससी के परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन-
-सबसे पहले एम पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर लॉग इन करें।
-आपके सामने एक अप्लाई ऑनलाइन-स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन 2019 लिखा आएगा उस पर क्लिक करें।
-इसके बाद आप आवेदन से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी। यहां आप नियम और शर्तो को ध्यान से पढ़ फॉर्म भर सकते हैं।