10वी और 12वी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर सभी छात्र इंतजार कर रहे हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन जल्द ही इस साल बोर्ड की 10वी और 12वी की परीक्षा का रिजल्ट मई के महीने में घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट की घोषणा के बाद ही मेरिट लिस्ट और पास पर्सेन्टेज की घोषणा की जायेगी। मध्यप्रदेश बोर्ड के अनुसार 10वी बोर्ड का रिजल्ट मई के पहले वीक में आ सकता है और 12वी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के अंत तक घोषित कर दिया जायेगा।
मध्यप्रदेश बोर्ड इस साल 12वी की परीक्षा 2 मार्च से लेकर 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गयी थी और 10वी बोर्ड की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च के बीच हुयी थी। मध्यप्रदेश ऑफ सेकेंडरी बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (MPBSE) के हिसाब से डेट के बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं कि है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के दूसरे वीक तक रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा।
इन दो जिलों में नकल के सबसे ज्यादा केस (MP Board class 10 and Class 12Result 2019)
यह पहली बार हुआ है जब मध्यप्रदेश के दो जिलों में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों को नकल करवाने के मामले सामने आये हैं। भिंड और मोरेना जिलों में बच्चो को दबाके नकल करवायी गयी थी। इस बात की जानकारी डेप्यूटिड अफसर ने दी की कैसे वहां के कुछ स्थानीय लोग बिना किसी डर के खुलेआम स्टूडेंटस को नकल करवा रहे थे। यह यब देखते हुये सबूत के तौर पर अपने मोबाइल फोन से अफसर ने वीडियों रिकार्ड भी किया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी निंदा हुयी।
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट (check on mpbse.nic.in or mpresults.nic.in)स्टेप 1. मध्यप्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in को खोलें।स्टेप 2. वेबपेज के लेफ्ट कार्नर पर दिये गये 'रिजल्ट' वाले लिंक पर क्लिक करें। स्टेप 3. दिये गये स्थान पर विद्यार्थी अपना रोल नंबर भरे। स्टेप 4. इसके बाद 'सब्मिट' लिंक पर क्लिक करें।
Rechecking के लिये क्या करेंअगर स्टूडेंटस अपने रिजल्ट को लेकर संतुष्ठ नहीं है तो एग्जाम पेपर e-verification या recheck द्वारा चेक करा सकते हैं। चेक कराने पर 1 महीने के अंदर विद्यार्थी को अपना रिजल्ट मिल जायेगा। यदि मध्यप्रदेश बोर्ड में 2019 के रिजल्ट में कोई बदलाव होता है तो उसका असर छात्रों की ओरीजनल मार्कशीट में दिखाई देगा। ज्यादा जानकारी के लिये विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट या अन्य चीजों से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।