MP Board 10th and 12th Results 2020: मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPSBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है। बोर्ड रिजल्ट की तैयारियों में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि परिणाम 22 जून तक जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी करने की आधिकारिक तिथि का ऐलान नहीं किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
लॉकडाउन से पहले हो चुके पेपरों का मूल्यांकिया जा चुका है। वहीं, 12वीं की शेष परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं और मूल्यांकन तेजी से किया जा रहा है। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह तक रिजल्ट जारी किया जाएगा।
वहीं, कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के शेष बचे पेपरों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। विद्यार्थियों को शेष बचे हुए पेपरों में बिना परीक्षा दिए पास कर दिया जाएगा। मालूम हो कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 2019-2020 की बिना वार्षिक परीक्षा लिए पहली कक्षा से लेकर 9वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पहले ही 28 मार्च को पास कर उन्हें जनरल प्रमोशन दे चुका है।
MPBSE 12th Result 2020: ऐसे करें रिजल्ट चेक
स्टेप 1- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in में लॉन इन कीजिए।
स्टेप 2- कक्षा 12वीं के रिजल्ट्स के लिए MPBSE Result 2020 पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि अंकित कीजिए।
स्टेप 4- सबमिट बटन दबाते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन के सामने आ जाएगा।
स्टेप 5- इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट सेव करके प्रिंट भी करा सकते हैं।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारे में
माध्यमिक शिक्षा मंडल या मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के स्कूली शिक्षा का एक मंडल है, जो राज्य की उच्च शिक्षा प्रणाली के नीति संबंधी, प्रशासनिक, संज्ञानात्मक और बौद्धिक दिशा को निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार है। यह मध्य प्रदेश राज्य में माध्यमिक शिक्षा प्रणाली को विनियमित और निगरानी करता है। यह विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वित और नियंत्रित करता है, जिसमें पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रमों का निर्धारण, परीक्षा आयोजित करना, महाविद्यालयों के साथ संबद्धता प्रदान करना आदि शामिल हैं।