MHT CET 2019: आज से शुरू हुई इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा, नागपुर समेत 300 केंद्रों में होंगे एग्जाम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: June 23, 2019 08:01 IST2019-06-23T08:01:38+5:302019-06-23T08:01:38+5:30

सीईटी-सेल ने इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नालॉजी डिग्री पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया नए सॉफ्टवेयर से ली थी. लेकिन, डीटीई से समन्वय न करने की वजह से परीक्षा पोर्टल ठप पड़ गया और परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

MHT CET 2019: Engineering entrance exam will start from today, 300 centers Nagpur | MHT CET 2019: आज से शुरू हुई इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा, नागपुर समेत 300 केंद्रों में होंगे एग्जाम

MHT CET 2019: आज से शुरू हुई इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा, नागपुर समेत 300 केंद्रों में होंगे एग्जाम

इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा अब से शुरू हो जाएगी. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (डीटीई) के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की चौथे शनिवार की छुट्टी रद्द करके एक दिन में ही राज्य में 300 सुविधा केंद्र शुरू कर दिए गए हैं. चूंकि पूरी प्रवेश प्रक्रिया नए सिरे से होगी, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज के साथ मौजूद रहना होगा.

सीईटी-सेल ने इंजीनियरिंग, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नालॉजी डिग्री पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया नए सॉफ्टवेयर से ली थी. लेकिन, डीटीई से समन्वय न करने की वजह से परीक्षा पोर्टल ठप पड़ गया और परीक्षा रद्द करनी पड़ी.

इस वजह से सीईटी सेल के सेतु केंद्र से आवेदनपत्र भरने की विद्यार्थियों और अभिभावकों की मेहनत भी बेकार गई. डीटीई के पास इंजीनियरिंग विभिन्न डिग्री पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए पूर्ण सक्षम मशीनरी उपलब्ध होने की वजह से आखिर सीईटी-सेल ने डीटीई के अधिकारियों को अब प्रवेश प्रक्रिया में शामिल कर लिया है. डीटीई निदेशक डॉ. अभय वाघ ने इसके बाद शनिवार की छुट्टी रद्द करके 300 सुविधा केंद्र एक दिन में शुरू करवाए.राज्य में पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, अमरावती, नागपुर में सहसंचालकों ने संस्थाओं के प्राचार्यों से संपर्क करके सुविधा केंद्र शुरू करवाए.

Web Title: MHT CET 2019: Engineering entrance exam will start from today, 300 centers Nagpur

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे