Maharashtra SSC Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड फॉर सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं (SSC) का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट mahresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
mahresult.nic.in पर Maharashtra SSC Class 10th results 2019 का लिंक 1 बजे से दिखने लगा है। mahresult.nic.in के अलावा रिजल्ट www.sscresult.mkcl.org और www.maharashtraeducation.com पर भी जारी किया गया है।
Maharashtra SSC Result 2019 की मुख्य बातें:
- करीब 17 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी, कुल 77.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास- 20 छात्रों को मिले 100 फीसदी मार्क्स, 25941 स्टूडेंट्स के 90 फीसदी मार्क्स। - कोंकण क्षेत्र का परिणाम सबसे बेहतर रहा है, कुल 88.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास- नागपुर रीजन का रिजल्ट सबसे खराब, यहां 67.27 फीसदी स्टूडेंट्स पास- पुणे - 82.48 फीसदी- मुंबई - 77.04 फीसदी- नागपुर - 67.27 फीसदी- अमरावती - 71.98 फीसदी- लातूर - 72.87 फीसदी- नासिक - 77.58 फीसदी- औरंगाबाद - 75.20 फीसदी- कोल्हापुर - 86.58 फीसदी- कोकण - 88.38 फीसदी