महाराष्ट्र सरकार ने बच्चों की पढ़ाई के लिए जिओ टीवी ऐप शुरू किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 18, 2020 14:07 IST2020-08-18T14:06:00+5:302020-08-18T14:07:52+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से चलते स्कूल-कॉलेज पिछले पांच महीने से बंद है.

Maharashtra government launched Jio TV app for children's education | महाराष्ट्र सरकार ने बच्चों की पढ़ाई के लिए जिओ टीवी ऐप शुरू किया

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं कोरोना वायरस के चलते सभी राज्यों में ऑनलाइन क्लास ही चल रहे हैं

महाराष्ट्र सरकार ने बच्चों की पढ़ाई के लिए जिओ टीवी ऐप भी शुरू किया है। रेडियो चैनल महावाणी और जिओ सावन भी इसमें काफी मदद कर रहा है। यह जानकारी उप निदेशक शिक्षा प्रभागीय अधिकारी प्रवीण पाटिल ने दी है। उन्होंने बताया, धडगाव, नंदुरबार जिले में एक टीचर लक्ष्मण पवार नेटवर्क सही न आने के कारण बच्चों को पहाड़ी पर या पेड़ पर ले जाकर पढ़ाते हैं। पाटिल ने कहा, "बच्चों को जहां नेटवर्क मिलता है वहां स्टडी मेटेरियल डाउनलोड कर पढ़ाई करते हैं।"

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले छह लाख के पार

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,493 नए मरीज सामने आने से इस महामारी के मामले छह लाख के पार चले गये जबकि 288 और मरीजों की जान चली गयी। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 8,493 नए मरीज सामने से इस महामारी के मामले बढ़कर 6,04,358 हो गये जबकि 288 और लोगों की इस वायरस से मृत्यु हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 20,265 हो गई।

उन्होंने बताया कि सोमवार को कोविड-19 के 11,391 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में अबतक 4,28,514 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब 1,55,268 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई में 753 नए मामले सामने आए और 40 मौतें हुईं। इससे शहर में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,29,479 हो गई और मरने वालों की संख्या 7,173 हो गई।

मुंबई में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 17,704 है। इसी तरह पुणे में 919 नये मरीज सामने आये और जिले में इस महामारी के मामले 80,407 हो गये जबकि 26 मरीजों की जान चले जाने से जिले में अबतक 2077 लोगों इस वायरस से मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 32,06,248 लोगों की जांच की गई है।

Web Title: Maharashtra government launched Jio TV app for children's education

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे