महाराष्ट्र: 12वीं के लाखों छात्रों को आ रही प्रवेश प्रक्रिया दौरान दिक्कतें, उच्च और तकनीकी विभाग की वेबसाइट हो रही हैंग

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 19, 2019 01:10 PM2019-06-19T13:10:29+5:302019-06-19T13:10:29+5:30

उच्च व तकनीकी विभाग की वेबसाइट बार-बार हैंग हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 'सार' पोर्टल द्वारा वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है. पर दो दिनों से पंजीयन आवेदन का वेरीफिकेशन करने के लिए सेतु सुविधा केंद्र को लिंक नहीं मिलने से रजिस्ट्रेशन का काम ठप पड़ा है.

Maharashtra: 12th Students facing problems for Entrance Process, Website getting hanged | महाराष्ट्र: 12वीं के लाखों छात्रों को आ रही प्रवेश प्रक्रिया दौरान दिक्कतें, उच्च और तकनीकी विभाग की वेबसाइट हो रही हैंग

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: pixabay)

लोस सेवा राज्य में बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण हुए लाखों छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर और फार्मेसी जैसी उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कतें आ रही हैं. इससे छात्र ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं. 

उच्च व तकनीकी विभाग की वेबसाइट बार-बार हैंग हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 'सार' पोर्टल द्वारा वेबसाइट उपलब्ध कराई गई है. पर दो दिनों से पंजीयन आवेदन का वेरीफिकेशन करने के लिए सेतु सुविधा केंद्र को लिंक नहीं मिलने से रजिस्ट्रेशन का काम ठप पड़ा है.

राज्य सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस वर्ष स्टेट कॉमन इंटरेंस टेस्ट सेल कक्ष गठित कर बारहवीं उत्तीर्ण छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रील्चर, फार्मेसी उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम प्रवेश को लेकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सार पोर्टल उपलब्ध कराया है.

6 जून से इस वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया. छात्रों ने इस वेबसाइट पर सारे आवश्यक दस्तावेज और जानकारी अपलोड की. उसके दस दिन बाद स्टेट कॉमन इंटरेंस टेस्ट सेल विभाग की ओर से प्रवेश प्रक्रिया की समय सारिणी जारी की गई. उसके अनुसार 17 से 21 जून के बीच छात्रों के अपलोड किए गए दस्तावेजों का वेरीफिकेशन किया जाएगा. उसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेजों के सेतु सुविधा केंद्र में कक्ष स्थापन कर वेरीफिकेशन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

वेरीफिकेशन के लिए लिंक नहीं मिलने से दो दिन से काम ठप पड़ा है.

छात्र परेशान, टेलीफोन भी बंद

रजिस्ट्रेशन करने के लिए मूल शैक्षणिक दस्तावेजों का वेरीफिकेशन करने के लिए लिंक नहीं मिलने से छात्रों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. मानसिक दिक्कतें झेलते-झेलते छात्र परेशान हो रहे हैं. 

Web Title: Maharashtra: 12th Students facing problems for Entrance Process, Website getting hanged

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे