Andhra Pradesh board: जानिये आंध्रप्रदेश बोर्ड के बारे में, bieap.gov.in पर लें पूरी जानकारी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 1, 2019 02:55 PM2019-05-01T14:55:43+5:302019-05-01T14:55:43+5:30

AP बोर्ड व रिजल्ट से जुड़ी जानकारी पाने के लिये bieap.gov.in वेबसाइट पर जाकर चेक करें और इसके अलावा छात्र Centre For Good Governance की results.cgg.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Know about Andhra Pradesh Board, take full information on bieap.gov.in | Andhra Pradesh board: जानिये आंध्रप्रदेश बोर्ड के बारे में, bieap.gov.in पर लें पूरी जानकारी

Andhra Pradesh board: जानिये आंध्रप्रदेश बोर्ड के बारे में, bieap.gov.in पर लें पूरी जानकारी

आंध्रप्रदेश बोर्ड 10वीं (SSC) बोर्ड परीक्षा (Andhra Pradesh Board Exam) का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (Board of Secondary Education Andhra Pradesh -BSEAP) निकालता है। जबकि 11वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम Board of Intermediate Education, Andhra Pradesh (BIEAP) बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश निकालता है।
इस साल आंध्र प्रदेश बोर्ड (Andhra Pradesh Board) में 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गयी थी। 11वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च जबकि 12वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 18 मार्च 2019 तक आयोजित की गयी थी। पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 12 अप्रैल 2018 को, 11वीं का रिजल्ट 13 अप्रैल और 10वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को घोषित किया गया था। AP बोर्ड व रिजल्ट से जुड़ी जानकारी पाने के लिये bieap.gov.in वेबसाइट पर जाकर चेक करें और इसके अलावा छात्र Centre For Good Governance की results.cgg.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।   

जानिये आंध्रप्रदेश बोर्ड 2019 रिजल्ट के बारे में

STATEEXAM NAMEEXAM DATE 2019EXAM RESULT DATE 2019
Andhra PradeshAP 10th Board Exam18 March- 2 aprilLast week of april 
 AP Inter 1st year board exam27 February- 16 Marchdeclared
 AP Inter 2nd year board exam28 February- 18 March declared
 AP Inter 1st year vocational exam27 February- 9 Marchdeclared
 AP Inter 2nd year vocational exam28 February- 11 Marchdeclared 


साल 2018 के 10वीं कक्षा के कुछ खास सूचना (AP Board 10th Analysis)
1.आंध्र प्रदेश 10वीं (SSC) बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल 29 अप्रैल 2018 को शाम 4 बजे घोषित किया गया था।
2.छात्रों की कुल संख्या  : 613378
3.कुल पासिंग परसेंटेज  : 94.48%
4.लड़को का टोटल पासिंग परसेंटेज  : 94.41%
5. लड़कियों का टोटल पासिंग परसेंटेज  : 94.56%
6.अच्छा परफोर्म करने वाला जिला  : प्रकासम जिला (Prakasam) , 97.93% पासिंग परसेंटेज
7.खराब परफार्म करने वाला जिला : नेल्लोर (Nellore) , 80.30% पासिंग पर्सेंटेज

साल 2018 के 11वीं रिजल्ट एनालिसिस के कुछ खास प्वाइंट्स (AP Board 11th Analysis)
1.आंध्र प्रदेश 11वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल 13 अप्रैल 2018 को घोषित किया गया था।
2.स्टूडेंट्स की कुल संख्या  : 478621
3.पास स्टूडेंट्स की कुल संख्या  : 2,95,891
4.मेल स्टूडेंट्स की कुल संख्या  :2,41,703
5.पास मेल स्टूडेंट्स की कुल संख्या  :1,38,339
6.फीमेल स्टूडेंट्स की कुल संख्या  :2,36,918
7.पास फीमेल स्टूडेंट्स की कुल संख्या : 1,57,552

साल 2018 में 12वीं रिजल्ट का रिजल्ट (AP Board 12th Analysis)
1.आंध्र प्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले साल 12 अप्रैल 2018 को घोषित किया गया था।
2.स्टूडेंट्स की कुल संख्या  : 441359
3.पास मेल स्टूडेंट्स की कुल संख्या  :1,71,454
4.फीमेल स्टूडेंट्स की कुल संख्या  :2,22,423
5.कुल पासिंग परसेंटेज  : 73.33
6.मेल स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज  :70%
7.फीमेल स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज  :77%
8.अच्छा परफार्म करने वाला जिला - कृष्णा (Krishna) | 86% Pass Percentage
9.खराब परफार्म करने वाला जिला - कडपा (Kadapa) | 66% Pass Percentage

किस प्रकार देखें रिजल्ट
स्टेप 1: MyResultPlus के परिणाम पृष्ठ पर जाएं- और आंध्र प्रदेश बोर्ड परिणाम पृष्ठ पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें।

स्टेप 3: 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपने एपी बोर्ड इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम 2019 की जांच करें।

आंध्र प्रदेश बोर्ड (BSEAP & BIEAP) के बारे में (About Andhra Pradesh Board)


आंध्र प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम दो अलग-अलग बोर्डों द्वारा घोषित किये जाते हैं। BSEAP (बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, आंध्र प्रदेश) कक्षा 10 के छात्रों के लिए AP SSC (10 th) रिजल्ट जारी करता है जबकि BIEAP (बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश) इंटरमीडिएट 1st और 2nd ईयर के छात्रों का रिजल्ट घोषित करता है।

Web Title: Know about Andhra Pradesh Board, take full information on bieap.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे