लाइव न्यूज़ :

केरल राज्य साक्षरता मिशनः ट्रांसजेंडर समुदाय के कुल 22 लोगों ने परीक्षा में लिया भाग, 18 सदस्यों ने मारी बाजी, 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण

By भाषा | Updated: October 22, 2020 16:25 IST

केएसएलएमए की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पथनमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम और कोल्लम समेत विभिन्न जिलों में कुल 22 लोगों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 18 उत्तीर्ण हुए।

Open in App
ठळक मुद्देउच्चतर माध्यमिक समकक्षता पाठ्यक्रम के लिए आयोजित परीक्षा उतीर्ण कर ली है, जिससे वे आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।पहला बैच है जिसने उच्चतर माध्यमिक (12वीं कक्षा) समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है।

तिरुवनंतपुरमः केरल में ट्रांसजेंडर समुदाय के अठारह सदस्यों ने केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण (केएसएलएमए) द्वारा उच्चतर माध्यमिक समकक्षता पाठ्यक्रम के लिए आयोजित परीक्षा उतीर्ण कर ली है, जिससे वे आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

यह पहला बैच है जिसने उच्चतर माध्यमिक (12वीं कक्षा) समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है। ट्रांसजेंडर नीति लागू करने वाले पहले राज्य केरल ने ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए केएसएलएमए और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 2018 में जारी एक सतत शिक्षा कार्यक्रम 'समन्वय' की शुरुआत की थी। केएसएलएमए की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पथनमथिट्टा, तिरुवनंतपुरम और कोल्लम समेत विभिन्न जिलों में कुल 22 लोगों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें से 18 उत्तीर्ण हुए।

केएसएलएमए के सूत्रों ने बताया कि एक ऑटोरिक्शा चालक कार्तिक ने परीक्षा पास कर ली है, जिसे केरल विश्वविद्यालय के बीए इतिहास पाठ्यक्रम में दाखिला मिल गया है। अब तक, ट्रांसजेंडर समुदाय के कुल 39 लोगों ने 10वीं कक्षा के समकक्ष पाठ्यक्रम पास किया है और वर्तमान में 30 लोग इस पाठ्यक्रम में पढ़ रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया, "उच्चतर माध्यमिक समकक्षता पाठ्यक्रम में 62 ट्रांसजेंडर लोग हैं।"

जेएसओ के पद के लिए 21 और 22 नवंबर को स्क्रीनिंग परीक्षा करवाएगा गोवा लोक सेवा आयोग

गोवा लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने कहा कि जूनियर स्केल अधिकारी (जेएसओ) के पदों के लिए कम्प्यूटर आधारित भर्ती परीक्षा (सीबीआरटी) से पहले एक स्क्रीनिंग परीक्षा 21 और 22 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जीपीएससी के अध्यक्ष जोस मैनुएल नोरोन्हा ने कहा कि परीक्षा 29 मार्च को होनी थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे टाल दिया गया था।

उन्होंने कहा, “भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आयोग ने 21 और 22 नवंबर को एक स्क्रीनिंग परीक्षा कराने का निर्णय लिया है ताकि सीबीआरटी की मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जा सके।” जेएसओ के 22 पद के लिए इस वर्ष जनवरी में विज्ञापन दिया गया था और आयोग को लगभग 3600 आवेदन प्राप्त हुए। नोरोन्हा ने कहा कि महामारी और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए आयोग ने इस बार सीबीआरटी की मुख्य परीक्षा से पहले स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया है। 

टॅग्स :केरलपिनाराई विजयन
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटकमाल संजू सैमसन, 15 गेंद, 5 छक्के और 43 रन की धांसू पारी, 10.3 ओवर में हासिल किए 121 रन, 56 गेंद शेष रहते जीत

क्राइम अलर्टकांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूट्टथिल ने की हैवानियत, गर्भावस्था के समय कई बार रेप, रिश्ता सार्वजनिक किया तो वीडियो करेंगे वायरल, कार में गर्भपात की गोलियां दीं

क्राइम अलर्टKerala: पलक्कड़ विधायक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज, महिला का जबरन अबॉर्शन कराने का आरोप

क्राइम अलर्ट7 माह पहले प्रेम विवाह, थिनर डालकर आग लगाई, 20 वर्षीय गर्भवती पत्नी को जलाकर मारा, पति शेरोन और सास रजनी पर केस

भारतक्या शशि थरूर केरल में बदलाव ला सकते हैं?, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष!

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना