लाइव न्यूज़ :

केजरीवाल ने एसएससी परीक्षा 'घोटाले' की सीबीआई जांच की मांग की

By IANS | Updated: March 2, 2018 18:31 IST

नई दिल्ली, 2 मार्च: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी नौकरियों के लिए कर्मचा...

Open in App

नई दिल्ली, 2 मार्च: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी नौकरियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में कथित घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "हजारों परिक्षार्थी इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। यह मसला उनके भविष्य से जुड़ा है। केंद्र सरकार को तत्काल उनकी मांग को स्वीकार करना चाहिए और सीबीआई जांच का आदेश देना चाहिए।"

दिल्ली : मुख्यमंत्री आवास में 7 सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में सीसीटीवी फूटेज खंगालने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची दिल्ली पुलिस ने कहा कि जिस कमरे में कथित रूप से यह घटना हुई थी, वहां कोई कैमरा नहीं लगा हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे लोग कॉरिडोर में लगे कैमरे के आधार पर जांच को आगे बढ़ाएंगे और साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के आवास में लगे 21 सीसीटीवी कैमरों में से सात काम नहीं कर रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा, "ड्राइंड रूम के बाहर और कॉरिडोर में लगे सीसीटीवी फूटेज से हम पहले लोगों की आवाजाही को समझने और बाद में घटना को समझने की कोशिश करेंगे।" उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री के आवास में लगे कैमरे में समय 40.43 मिनट पीछे है। कैमरे का हार्ड डिस्क जब्त कर लिया गया है।"

डीसीपी ने कहा, "तलाशी के दौरान फोरेंसिक टीम भी वहां मौजूद थी, ताकि प्रमाणित एवं पेशेवर तरीके से सबूत इकट्ठा किया जा सके।" यह टीम इस बात की भी जांच करेगी कि सात कैमरे क्यों नहीं काम कर रहे थे। 

पुलिस अधिकारी ने इस बात पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया कि मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जाएगी या नहीं। पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास में सीसीटीवी कैमरों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार लोगों से भी पूछताछ की है।

मुख्य सचिव ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि केजरीवाल की उपस्थिति में प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान ने आपात बैठक के दौरान उनकी पिटाई की थी।

पुलिस के अनुसार, "यह घटना रात 12 बजे से 12.15 बजे के बीच हुई थी।" अधिकारी ने कहा कि 20 फरवरी को सीसीटीवी फूटेज मांगा गया था, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो उन्हें तलाशी करनी पड़ी।

टॅग्स :SSC परीक्षा परिणामअरविन्द केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना