KARNATAKA SSLC RESULT 2019: कर्नाटक बोर्ड का परिणाम हुआ घोषित, टॉपर को मिले 100 प्रतिशत मार्क्स
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 30, 2019 14:21 IST2019-04-30T14:21:29+5:302019-04-30T14:21:29+5:30
KARNATAKA SSLC RESULT 2019: लड़कियों ने लड़कों कि तुलना में ज्यादा सफलता पायी है. 79.59 % लड़कियां सफल हुई हैं और 68.46 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

image source- hindustan times
कर्नाटक बोर्ड के एसएसएलसी का परिणाम घोषित कर दिया गया है. 73.7 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. बीते साल से यह 1.8 प्रतिशत ज्यादा है.
SSLC के परिणाम results.gov.in, karresults.nic.in पर देखें जा सकते हैं.
परिणाम कर्नाटक सेकेंडरी एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा घोषित किए गए हैं. बोर्ड ने इसके लिए बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस किया. बीते साल परिणाम 7 मई को घोषित किए गए थे.
ಎಸ್.ಎಸ್.ಎಲ್.ಸಿ. ಪರೀಕ್ಷಾ ಫಲಿತಾಂಶ ಕಳೆದ ವರ್ಷಕ್ಕಿಂತ ತುಸು ಹೆಚ್ಚಾಗಿರುವುದು ಸಂತೋಷದ ವಿಷಯ. ಉತ್ತಮ ಸಾಧನೆ ಮಾಡಿದ ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿಗಳು, ಶಾಲೆಗಳಿಗೆ ಅಭಿನಂದನೆಗಳು. ಅನುತ್ತೀರ್ಣರಾದ ವಿದ್ಯಾರ್ಥಿಗಳು ನಿರಾಸೆ ಹೊಂದುವ ಅಗತ್ಯವಿಲ್ಲ. ಮುಂದಿನ ಬಾರಿ ಹೆಚ್ಚಿನ ಪರಿಶ್ರಮ ವಹಿಸಿ ಪರೀಕ್ಷೆ ಎದುರಿಸಿ, ಯಶಸ್ವಿಯಾಗಿ.#SSLC
— H D Kumaraswamy (@hd_kumaraswamy) April 30, 2019
अंतिम वर्ष यह 71.93 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. 2016 की तुलना में यह 4 प्रतिशत ज्यादा था.
लड़कियों ने लड़कों कि तुलना में ज्यादा सफलता पायी है. 79.59 % लड़कियां सफल हुई हैं और 68.46 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.
कर्नाटक के 1626 स्कूल में 100 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.
परीक्षा में टॉप हुए छात्र को 625 में 625 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. इस बार 8 लाख 25 हजार से ज्यादा परीक्षा में बैठे थे.