JNU एंट्रेंस एग्जाम में पास हुआ यहींं गार्ड की नौकरी करने वाला शख्स, रसियन भाषा की करेगा पढ़ाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2019 20:10 IST2019-07-15T14:30:08+5:302019-07-16T20:10:58+5:30
रामजल मीणा की शादी हो चुकी है और उनके तीन बच्चे भी हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है।

JNU एंट्रेंस एग्जाम में पास हुआ यहींं गार्ड की नौकरी करने वाला शख्स, रसियन भाषा की करेगा पढ़ाई
राजस्थान एक गार्ड ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्याल का एंट्रेंस एग्जाम पास करके एक मिशाल कामय किया है। दिलचस्प की बात यह है कि गार्ड जेएनयू में ही गार्ड की नौकरी करता था। रात में गार्ड की नौकरी और दिन में पढ़ाई करने वाला रामजल मीणा जेएनयू में रसियन भाषा की पढ़ाई करेंगे।
एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के मझेरा गांव के निवासी रामजल मीणा 2014 में दिल्ली आएं और जेएनयू में निजी सुरक्षा गार्ड की रूप में काम करने लगे। बताया जा रहा है कि दो साल की कड़ी मेहनत करने के बाद उन्हें ये कामयाबी हासिल हुई है।
Ramjal Meena: Later I completed my graduation through distance education & now I am pursuing my post-graduation. As I started working here in JNU from 2014 I got the inspiration to study more, it was then I decided to continue my education. https://t.co/N25LTWO3iu
— ANI (@ANI) July 16, 2019
जेएनयू में ही पढ़ाई करने वाली प्रियंका भारती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि मेरे ही हॉस्टल के गार्ड भैया जिनसे मेरी अक्सर बातें हुआ करती थीं, उनका जेएनयू में रसियन भाषा की पढ़ाई के लिए चयन हुआ है, वो रात भर ड्यूटी करते हुए पढ़ें और आज तक जिस जगह नौकरी की, वहीं के छात्र बने और अभी उनका कहना है कि रात में जॉब करते वक्त पढ़ लेंगे।
रामजल मीणा की शादी हो चुकी है और उनके तीन बच्चे भी हैं। उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रामजल मीणा भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं।