JEE Advanced Counselling 2018: जारी हुआ जेईई एडवांस्ड के सीट आवंटन का पहला लिस्ट, यहां करें चेक
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 29, 2018 13:08 IST2018-06-29T13:08:35+5:302018-06-29T13:08:35+5:30
गौरतलब है कि आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2018 का मेरिट लिस्ट दोबार से जारी किया गया था। बता दें कि यह मेरिट लिस्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर जारी किया गया है। दोबार जारी हुई नई मेरिट लिस्ट में कुल 31,980 छात्र पास हुए थे। इस साल जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में गिरावट की वजह से मानव संसाधन मंत्रालय ने दोबारा से रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी करने का फरमान सुनाया था।

JEE Advanced Counselling 2018
नई दिल्ली, 29 जून: इस साल आयोजित जेईई एडवांस्ड 2018 के लिए ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोएसएए) ने सीट आवंटन का पहला लिस्ट जारी कर दिया है। जेईई एडवांस्ड के पात्र अभ्यार्थी अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। josaa.nic.in ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी का ऑफिशियल वेबसाइट है। जारी सूची के मुताबिक 28 जून से 2 जुलाई डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और पहले राउंड के सीट स्वीकृति अनिवार्य होगा। वहीं, संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोएसएए) ने 15 जून से परामर्श और सीट आवंटन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की।
ऐसे चेक करें पहले चरण का सीट आवंटन
- पात्र अभ्यार्थी जोएएसएस की ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर 'Round 1: View Allotment Result and Pay Seat Acceptance Fee'के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना नाम और रोलनंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद सब्मिट लिंक पर क्लिक करें। सीट आवंट का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर शो करेगा।
- सीट आवंटन की पीडीएफ यहां से डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।
31, 9 80 उम्मीदवार हुए हैं पास
गौरतलब है कि आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2018 का मेरिट लिस्ट दोबार से जारी किया गया था। बता दें कि यह मेरिट लिस्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर जारी किया गया है। दोबार जारी हुई नई मेरिट लिस्ट में कुल 31,980 छात्र पास हुए थे। इस साल जेईई एडवांस्ड रिजल्ट में गिरावट की वजह से मानव संसाधन मंत्रालय ने दोबारा से रिजल्ट की मेरिट लिस्ट जारी करने का फरमान सुनाया था। गौरतलब है कि 10 जून को जेईई एडवांस्ड की मेरिट लिस्ट जारी हुआ था जिसमें कुल 18,138 छात्र पास हुए थे।