आईआईटी दिल्ली ने साल 2020 में आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination-2020) के परीक्षा की तारीख कय कर दी। जईई एडवांस की परीक्षा 17 मई 2020 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि इस बार आईआईटी दिल्ली ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced 2020) की परीक्षा आयोजित कराने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार (17 सितंबर) को आईआईटी जेएबी की बैठक हुई। इस बैठक में इस बार अमेरिका में भी परीक्षा का आयोजन होगा। बता दें कि अमेरिका के अलावा सैन फ्रांसिस्को में भी परीक्षा सेंटर बनाया जाएगा।
वहीं, इस बार परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। हिंदुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले जेईई मेन में टॉ करने वाले 2,40,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए एलिजिबल थे। इस बार इस संख्या में 10,000 का इजाफा हुआ है। इस साल 2020 में 2,50,000 जेईई मेन से जेईई एडवांस के लिए शार्टलिस्ट किए गए हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार जेईई एडवांस एग्जाम की टाइमिंग में भी बदलाव हुआ है। पहला पेपर सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे होगा। इससे पहले जईई एडवांस का पेपर-2 दोपहर 2 बजे शुरू होता था लेकिन अब टाइम बदलकर 2.30 कर दिया है।
भारत के अलावा इन देशों में है जेईई एडवांस्ड के एग्जाम सेंटर
भारत के अलावा जेईई (एडवांस्ड) के सेंटर दुबई, ढाका, अदीस अबाबा (इथोपिया), काठमांडु, सिंगापुर और कोलंबो में हैं।