IIT JEE 2018: जेईई एडवांस टेस्ट में किया गया बड़ा बदलाव, ऑफलाइन नहीं होगा टेस्ट 

By धीरज पाल | Updated: April 8, 2018 18:23 IST2018-04-08T18:23:08+5:302018-04-08T18:23:08+5:30

इस साल 2018 आईआईटी कानपुर 20 मई 2018 को जेईई एडवांस्ड टेस्ट को आयोजित करेगी। एग्जाम दो में होने हैं। पहला पेपर 3 घंटे और दूसरा 4 घंटे तक होगी।

JEE Advanced 2018 format change only in Computer based Test | IIT JEE 2018: जेईई एडवांस टेस्ट में किया गया बड़ा बदलाव, ऑफलाइन नहीं होगा टेस्ट 

IIT JEE 2018: जेईई एडवांस टेस्ट में किया गया बड़ा बदलाव, ऑफलाइन नहीं होगा टेस्ट 

देशभर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर, ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस्ड टेस्ट आयोजित करता है। इस साल आईआईटी कानपुर 20 मई 2018 को जेईई एडवांस्ड टेस्ट को आयोजित करेगी। लेकिन इस साल होने वाले टेस्ट पिछले साल की तरह नहीं होंगे। पिछले साल जेईई एडवांस्ड पेपर ऑफलाइन और ऑनलाइन तर्ज पर कराए गए थे। लेकिन इस साल एग्जाम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार पेपर केवल CBT (Computer-based Test) यानी ऑनलाइन पर आधारित होंगे।

वहीं आईआईटी जेईई मेन 2018 की परीक्षा रविवार को देशभर में आयोजित हो रही है। इस बार जेईई मेन की परीक्षा में सीबीएसई ने ऐप भी तैयार किया है। इससे सेंटरों पर क्वाचंस पेपर के खुलने से पहले के पुरे प्रोसेस को लाइव देखा जाएगा।

20 मई को होंगे जेईई एडवांस्ड टेस्ट

20 मई को होने वाले जेईई एडवांस्ड एग्जाम दो पेपर होने हैं। पहला पेपर 3 घंटे और दूसरा 4 घंटे तक होगी। पहला पेपर सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे तक होगी और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 

पेपर संबंधित ध्यान देने योग्य बातें -

1. प्रत्येक प्रश्न पत्र में तीन अलग-अलग सेक्शन होंगे, जिसमें फिजिक्स, कमेस्ट्री और मैथ शामिल है।  
2. परीक्षार्थियों प्रश्न विकल्प रूप में होंगे जिसमें समझ, तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता टेस्ट से संबंधित सवाल मौजूद होंगे। 
3. गलत जवाब के लिए नेगेटीव मार्क भी होंगे। 
4. एग्जाम के वक्त सभी परीक्षार्थीयों को निर्देश पत्र दिया जाएगा। जिसमें पेपर संबंधित निर्देश दिए जाएंगे।  
5. परीक्षार्थियों को दिए गये निर्देश को सावधानी पूर्वक पढ़ें। 
6.प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मौजूद होंगे।  

Web Title: JEE Advanced 2018 format change only in Computer based Test

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे