रांची, 31 मई: झारखंड एकेडमी काउंसिल (Jharkhand Academic Council, Ranchi) बोर्ड प्रत्येक साल मार्च से अप्रैल के बीच में कक्षा 10वीं (JAC Matric Result 2018) की परीक्षाओं का आयोजन करता है। ताजा खबरों के मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) मैट्रिक का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड (JAC) ने अभी रिजल्ट जारी करने की ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल 4 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल थे।
पिछले साल झारखंड बोर्ड मैट्रिक (JAC class 10th Result 2018) की परीक्षा का रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया। इस साल 954 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं सम्पन्न कराई गई थी।
झारखंड बोर्ड मैट्रिक (Jharkhand class 12th Result 2018) का रिजल्ट ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in , jharresults.nic.in पर जाएं।2. फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।3. उसके बाद कक्षा 10वीं / 12वीं (JAC 10th Matric Results 2018 / JAC Matrics Results 2018) के लिंक पर क्लिक करें।4. अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।5. सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट (Jharkhand Board Result 2018) पेज पर आ जाएगा।
झारखंड (JAC) बोर्ड के बारे में गौरतलब है कि बिहार से अलग होने के बाद 15 नवंबर 2000 में झारखंड अलग राज्य बना और उसके बाद 26 दिसंबर 2003 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना की गई, जो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता है।