कक्षा 9, 10 के छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन: विद्यार्थियों को मिली राहत, सत्र 2019-20 से होगा अमल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 24, 2019 09:44 AM2019-08-24T09:44:23+5:302019-08-24T09:44:23+5:30

विद्यार्थियों के विषयानुसार विभिन्न प्रोजेक्ट देकर उसका मूल्यांकन किया जाएगा. ये मूल्यांकन हर विषय के 20 अंकों का होगा. बॉक्स उत्तीर्ण होने के लिए 35 प्रतिशत अंक विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए लिखित तथा अंतर्गत मूल्यांकन मिलाकर कम से कम 35 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा.

Internal assessment of students of class 9, 10: relief to students, implementation from session 2019-20 | कक्षा 9, 10 के छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन: विद्यार्थियों को मिली राहत, सत्र 2019-20 से होगा अमल

कक्षा 9, 10 के छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन: विद्यार्थियों को मिली राहत, सत्र 2019-20 से होगा अमल

Highlightsअंतर्गत मूल्यांकन के लिए कुल 70 अंक कक्षा 9 तथा 10 के विद्यार्थियों को अंतर्गत मूल्यांकन परीक्षा के लिए कुल 70 अंक रहेंगे. इनमें सभी विषयों के लिए 20 अंक की परीक्षा होगी.

शैक्षिक सत्र 2019-20 से राज्य में कक्षा 9 तथा 10 के विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन सत्रानुसार किया जाएगा. विषय के अनुसार 20 अंकों का मूल्यांकन होगा. महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की पुनर्विचार सभा के बाद यह निर्णय लिया गया.

महाराष्ट्र राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से वर्ष 2017-18 से कक्षा 9 के लिए तथा शैक्षिक वर्ष 2018-19 से कक्षा 10 के लिए पुनर्रचित पाठ्यक्रम पर अमल किया गया था. लेकिन इस सत्र में कक्षा 10 के नतीजों के पश्चात दोनों कक्षाओं के पुनर्रचित पाठ्यक्रम की मूल्यांकन योजना का पुनर्विचार किया गया.

शिक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था. इस समिति के ब्यौरे के बाद शैक्षिक वर्ष 2019-20 से कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों का अंतर्गत मूल्यांकन फिर शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसी निर्णय अनुसार लिखित मूल्यांकन के साथ विद्यार्थियों की विभिन्न क्षमताओं का मापन तथा उन्नति का मूल्यांकन करने के लिए फिर एक बार आंतरिक मूल्यांकन की शुरूआत की जा रही है.

विद्यार्थियों के विषयानुसार विभिन्न प्रोजेक्ट देकर उसका मूल्यांकन किया जाएगा. ये मूल्यांकन हर विषय के 20 अंकों का होगा. बॉक्स उत्तीर्ण होने के लिए 35 प्रतिशत अंक विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए लिखित तथा अंतर्गत मूल्यांकन मिलाकर कम से कम 35 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य होगा.

अंतर्गत मूल्यांकन में मौखिक परीक्षा, प्रात्यक्षिक एवं बहुवैकल्पिक प्रश्न परीक्षा एवं उपक्रमों का समावेश होगा. अंतर्गत मूल्यांकन के लिए कुल 70 अंक कक्षा 9 तथा 10 के विद्यार्थियों को अंतर्गत मूल्यांकन परीक्षा के लिए कुल 70 अंक रहेंगे. इनमें सभी विषयों के लिए 20 अंक की परीक्षा होगी. कक्षा 9 तथा 10 के विद्यार्थियों को अंतर्गत मूल्यांकन फिर शुरू किया गया है. यह मूल्यांकन पहले की तरह ही किया जाएगा.

Web Title: Internal assessment of students of class 9, 10: relief to students, implementation from session 2019-20

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई