IIT हैदराबाद ने फेलोशिप के लिए मंगाए आवेदन, ट्रेनिंग के लिए मिलेगा 50 हजार का स्टाइपेंड
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 24, 2020 15:07 IST2020-04-24T15:06:03+5:302020-04-24T15:07:30+5:30
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, हैदराबाद के सेंटर फॉर हेल्थकेयर आंत्रप्रन्योरशिप ने अपनी फेलोशिप के पांचवे बैच के लिए ऐप्लिकेशन आमंत्रित किया है। इस फेलोशिप की संख्या 25 है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, हैदराबाद ने अपनी फेलोशिप के लिए ऐप्लिकेशन आमंत्रित किया है (फाइल फोटो)
हैदराबाद: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद (IIT Hyderabad) के सेंटर फॉर हेल्थकेयर आंत्रप्रन्योरशिप ने अपनी फेलोशिप के पांचवे बैच के लिए 25 आवेदन मंगाए हैं। आईआईटी, हैदराबाद ने फेलोशिप पूरी तरह से पेड रखी है। ट्रेनिंग के पहले साल हर महीने छात्रों को 50 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।
इस फेलोशिप के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग और डिजाइन डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो, देश में इस फेलोशिप से निकले अभी तक के स्टार्टअप्स और पूर्व छात्रों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया है। यही नहीं, पूर्व छात्र देश की कई स्वास्थ्य समस्याओं का हल भी तैयार कर चुके हैं।
अहम तिथियां
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 मई, 2020 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 15 जून, 2020 को प्रीलिमिनरी राउंड का आयोजन किया जाएगा। प्रीलिमिनरी राउंड के बाद 22 जून, 2020 को हैकाथन होगा। प्रीलिमिनरी राउंड और हैकाथन के बाद एक फाइनल स्टेज का आयोजन किया जाएगा, जोकि 29 जून से 1 जुलाई, 2020 तक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, हैदराबाद के सेंटर फॉर हेल्थकेयर आंत्रप्रन्योरशिप में होगा।
योग्यता
-बीटेक/बीई डिग्री (हायर डिग्री वाले भी कर सकते हैं आवेदन)
-एमबीबीएस/बीडीएस (हायर डिग्री वाले भी)
-बीडीईएस (हायर डिग्री वाले भी)
चयन प्रक्रिया
फेलोशिप पाने के लिए उम्मीदवारों को तीन स्तरीय चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। पहले चरण में एक ऑनलाइन टेस्ट होगा। दूसरे चरण में एक हैकाथन का आयोजन होगा। तीसरा चरण 3 दिनों का होगा जहां कैंडिडेट्स को एक मॉक ड्रिल में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले यहां क्लिक करिए। अब यहां अपना नाम, ईमेल, डेट ऑफ बर्थ, फोन और वर्तमान पता डालक नेक्स्ट पर क्लिक करिए। इसके बाद आगे मांगी गईं डीटेल्स को डालकर फॉर्म जमा कर दें।