लाइव न्यूज़ :

केंद्र सरकार ने जारी की देश के 10 बेस्ट शिक्षा संस्थानों की लिस्ट, चार IIT समेत JNU और BHU शामिल

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: July 10, 2018 13:45 IST

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के 10 सबसे उत्कृष्ठ विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बंबई और आईआईएससी बेंगलोर शामिल हैं।

Open in App

नई दिल्ली, 10 जुलाई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश के 10 सबसे उत्कृष्ठ विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की है। इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बंबई और आईआईएससी बेंगलोर शामिल हैं। जारी की गई लिस्ट के मुतिबाक, पहले नंबर पर आईआईएस (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस) बेंगलोर, दूसरे नंबर पर आईआईटी (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) मद्रास और तीसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली को शामिल किया गया है। 

वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आईआईटी दिल्ली, पांचवे नंबर पर आईआईटी खड़गपुर है। जबकि दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय को 6वें पायदान पर जगह दी गई है। सातवें नंबर पर आईआईटी कानपुर, आठवें नंबर पर आईआईटी रुड़की, नवें पर वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय और 10 वें चेन्नई की अन्ना युनिवर्सिटी देश के सबसे उत्कृष्ठ संस्थान हैं। 

यह भी पढ़ें: जियो इंस्टीट्यूट की घोषणा का उड़ा मजाक, लोगों ने पूछा-कहां पर है स्थित?

लिस्ट जारी करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कहा कि, देश के लिये एक्सिलेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस काफी महत्वपूर्ण है। हमारे देश में 800 विश्वविद्यालय हैं लेकिन एक भी विश्वविद्यालय शीर्ष 100 या 200 की विश्व रैंकिंग में शामिल नहीं है। इस निर्णय से इसे हासिल करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इससे इन संस्थानों के स्तर एवं गुणवत्ता को तेजी से बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और पाठ्यक्रमों को भी जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा विश्व स्तरीय संस्थान बनाने की दिशा में जो कुछ भी जरूरी होगा, किया जा सकेगा।

जावड़ेकर ने कहा कि रैंकिंग को बेहतर बनाने के लिये टिकाऊ योजना, सम्पूर्ण स्वतंत्रता और सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को सार्वजनिक वित्त पोषण की जरूरत होती है। ‘‘ मोदी सरकार की प्रतिबद्धता हस्तक्षेप नहीं करने और संस्थानों को अपने अनुरूप आगे बढ़ने की अनुमति प्रदान करने की है। ’’ 

उन्होंने कहा कि इस दिशा में नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से एक और मील का पत्थर स्थापित करने वाली गुणवत्तापूर्ण पहल की गई। विशेषज्ञ समिति की ओर से उत्कृष्ट संस्थानों का चयन किया गया है और हम देश के सबसे उत्कृष्ठ शिक्षा संस्थानों की सूची जारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अब CBSE नहीं NTA कराएगा UGC NET समेत ये बड़ी परीक्षाएं, जानें क्या होंगे बदलाव

इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि देश के आईआईटी में लड़कियों की हिस्सेदारी 14 प्रतिशत हो गई है और दो साल पहले की तुलना में यह 8 प्रतिशत की वृद्धि है। आईआईएससी बेंगलोर को गौरव का विषय बताते हुए उन्होंने कहा कि, इस संस्थान में बेहतर बनने की संभावना है। यह संस्थान सार्वजनिक क्षेत्र का संस्थान है, इसे पूर्ण स्वायत्तता प्रदान की गई है ताकि यह वास्तव में विश्व स्तरीय संस्थान बन सके। 

आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बंबई को बधाई देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि इन दोनों उत्कृष्ट संस्थानों को सरकारी वित्त पोषण प्राप्त होगा क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के जिन संस्थानों को उत्कृष्ट संस्थान का दर्जा प्रदान किया गया है, उन्हें अगले पांच वर्षों के दौरान 1000 करोड़ रूपये का सरकारी अनुदान मिलेगा।

एजेंसी से इनपुट भी​​​​​​​

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :मानव संसाधन विकास मंत्रालयप्रकाश जावड़ेकरजवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू)भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJNU Election Result 2025 Declared: अदिति मिश्रा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, चुनाव परिणाम में लेफ्ट यूनाइटेड का दबदबा

भारतJNUSU Election Results 2025: लेफ्ट फ्रंट 4 में से 3 पदों पर कर रही है लीड, एबीवीपी 1 पद पर आगे

भारतJNU Student Elections: 1375 वोट के साथ वाम गठबंधन की अदिति मिश्रा आगे, 1192 मत के साथ एबीवीपी के विकास पटेल पीछे, देखिए किस पोस्ट पर कौन आगे-पीछे

भारतJNU Student Elections: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम जारी, 4 नवंबर को मतदान, जानें चुनाव से संबंधित प्रमुख तारीखें

भारतJNU की कैंटीन में नजर आया जहरीला कोबरा सांप

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना