IIT मद्रास हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट रैंकिंग में सबसे ऊपर, जेएनयू और बीएचयू टॉप 3 विश्वविद्यालयों में शामिल

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 11, 2020 14:42 IST2020-06-11T14:34:41+5:302020-06-11T14:42:27+5:30

HRD Ministry: इस रैंकिंग को कई मापदंडों के आधार पर तैयार किया जाता है, जिसमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेज, ग्रेजुएशन के आउटकम्स, आउटरीच और इनक्लूसिविटी और परसेप्शन।

IIT Madras Tops Higher Education Institutes Ranking 2020 says hrd ministry | IIT मद्रास हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट रैंकिंग में सबसे ऊपर, जेएनयू और बीएचयू टॉप 3 विश्वविद्यालयों में शामिल

ईआईटी मद्रास हायर एजुकेशन के मामले में टॉप पर काबिज है। (फाइल फोटो)

Highlightsआईआईएम अहमदाबाद सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूल, आईआईएम बेंगलुरु दूसरे और आईआईएम कोलकाता तीसरे स्थान पर हैं।देश में मिरांडा हाउस सर्वश्रेष्ठ कॉलेज, लेडी श्री राम कॉलेज दूसरे और सेंट स्टीफन तीसरे स्थान पर है।

नई दिल्लीः मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की साल 2020 की रैकिंग में सम्पूर्ण संस्थान (ओवरआल) श्रेणी में आईआईटी मद्रास को प्रथम, भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को द्वितीय और आईआईटी दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरू को प्रथम, जवाहर लाल विश्वविद्यालय, दिल्ली को द्वितीय और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, बनारस को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आनलाइन माध्यम से नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की साल 2020 रैंकिंग की सूची जारी की । एनआईआरएफ रैंकिंग में इंजीनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में आईआईटी मद्रास को प्रथम, आईआईटी दिल्ली को द्वितीय और आईआईटी बम्बई को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ।

इसी प्रकार से प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में आईआईएम अहमदाबाद को प्रथम, आईआईएम बेंगलुरू को द्वितीय और आईआईएम कलकता को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ । एनआईआरएफ की कालेजों की श्रेणी में रैंकिंग में मिरांडा हाउस दिल्ली को प्रथम, लेडी श्रीराम कालेज दिल्ली को द्वितीय और हिन्दू कालेज नई दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।

चिकित्सा संस्थानों की श्रेणी में एम्स दिल्ली को प्रथम, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ को द्वितीय और क्रिश्चन मेडिकल कालेज, वेल्लोर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विधि संस्थानों की श्रेणी में पहला स्थान नेशनल लॉ कालेज बेंगलुरू को प्राप्त हुआ जबकि फार्मेसी संस्थानों की श्रेणी में जामिया हमदर्द दिल्ली को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बता दें, शिक्षण संस्थानों की रैकों की घोषणा अप्रैल में की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से देरी हुई है।

आईआईटी मद्रास के साथ आईआईटी ने फिर से इस सूची में बड़ा स्थान हासिल किया है। IIT मद्रास इंजीनियरिंग श्रेणी में शीर्ष संस्थान के रूप में भी उभरा है।

आईआईएससी बेंगलुरु ने देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी है और रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहा है। इसे देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय भी माना गया है, इसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे स्थान पर रहा।

एनआईआरएफ रैंकिंग 2015 में शुरू की गई थी और 2016 में पहली रैंकिंग की घोषणा की गई थी। पहली रैंकिंग के बाद से श्रेणियों की संख्या चार से बढ़कर नौ हो गई है। इस रैंकिंग को कई मापदंडों के आधार पर तैयार किया जाता है, जिसमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेज, ग्रेजुएशन के आउटकम्स, आउटरीच और इनक्लूसिविटी और परसेप्शन।

Web Title: IIT Madras Tops Higher Education Institutes Ranking 2020 says hrd ministry

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे