नई दिल्ली, 8 अप्रैल: आईआईटी जेईई मेन 2018 की परीक्षा रविवार को देशभर में आयोजित हो रही है. इस बार जेईई मेन की परीक्षा में सीबीएसई ने ऐप भी तैयार किया है। इससे सेंटरों पर क्वाचंस पेपर के खुलने से पहले के पुरे प्रोसेस को लाइव देखा जाएगा। जिसके जरिए हर सेंटर एग्जाम की मॉनिटरिंग आसानी से की जा सकती है। इस परीक्षा में आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक।
आईआईटी जेईई मेन में फिजिक्स के महत्वपूर्ण टॉपिक -इलेक्ट्रिसिटी (Electricity)-यूनिट क्वाचंस (Unit questions)-ऑप्टिक्स (Optics)
आईआईटी जेईई मेन में केमिस्ट्री के महत्वपूर्ण टॉपिक ऑर्गेनिक केमिस्ट्री (Organic Chemistry)न्यूक्लियर केमिस्ट्री (Nuclear Physic)इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री (Electrochemistry)थर्मोडाइनमिक्स (Thermodynamics)पीरियॉडिक टेबल से संबंधिक सवाल (Periodic Table questions)
आईआईटी जेईई मेन में मैथ्स के महत्वपूर्ण टॉपिक इंटिग्रेशन (Integration)डिफरेन्सिएशन (Differentiation) कोऑर्डिनेट जिअमिट्री (Coordinate Geometry)अल्जिब्रा(Algebra) क्वॉड्रेटिक इक्वेशन (Quadratic Equation) कॉम्पलेक्स नंबर्स (Complex Numbers)
बता दें कि जेईई मेन 2018 परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन माध्यम से 30 अप्रैल 2018 को घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में आए रैंक के आधार पर छात्र एक अपनी परीक्षा जेईई एडवांस की तैयारी में जुट जाएँगे।