QS World University Rankings: आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली ने मारी बाजी, जानें JNU का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2020 12:01 PM2020-03-05T12:01:01+5:302020-03-05T12:12:19+5:30

QS World University Rankings 2020: पिछले साल टॉप 100 में तीन भारतीय संस्थान शामिल थे, इस बार 5 भारतीय इंजीनियरिंग संस्थानों को जगह मिली है.

IIT Bombay IIT Delhi Among Top 50 In Engineering And Technology Of QS World Ranking | QS World University Rankings: आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली ने मारी बाजी, जानें JNU का हाल

आईआईटी दिल्ली क्यूएस की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में 47वें स्थान पर है (फाइल फोटो)

Highlightsजवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) 162वें और दिल्ली विश्वविद्यालय 231वें स्थान पर है। आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली दोनों ने अपने रैंकिंग सुधारी है. आईआईटी कानपुर 96वें स्थान पर है.

देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली विश्व के टॉप 50 इंजीनियरिंग संस्थानों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। क्वैकक्वारेली साइमोंड्स (क्यूएस) की सब्जेक्ट वाइज वर्ल्ड रैंकिंग में इस बार टॉप 100 में आईआईटी बॉम्बे जहां 44वें स्थान पर है, वहीं आईआईटी दिल्ली 47वें स्थान पर है। पिछले साल आईआईटी दिल्ली 61वें स्थान पर था जबकि आईआईटी बॉम्बे का स्थान 53वां था। 

ताजा वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग में टॉप 100 इंस्टीट्यूट्स की बात की जाए तो इसमें भारत के पांच संस्थानों को जगह मिली है। आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली के अलावा आईआईटी खड़गपुर 86वें, आईआईटी मद्रास 88वें और आईआईटी कानपुर 96वें स्थान पर है।  2019 में आईआईटी बॉम्बे , आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास को जगह मिली थी।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, ‘‘यह हमारे प्रतिष्ठित  इंजीनियरिंग संस्थानों के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है जिन्होंने भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है। यह हमारे शैक्षणिक संस्थानों में नवोन्मेष और शोध को प्रोत्साहित करने के हमारी सरकार के निरंतर प्रयास का परिणाम है।’’

लंदन की क्वैकक्वारेली साइमोंड्स (क्यूएस) विश्व में उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग का सर्वेक्षण करने के मामले में प्रतिष्ठित हैं। बुधवार (4 मार्च) को क्यूएस ने आर्ट, डिजाइन से लेकर इंजीनियरिंग तक के अलग-अलग 50 विषयों में रैंकिंग जारी की है। इसमें आर्ट्स् एवं ह्यूमेनिटीज में प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) 162वें और दिल्ली विश्वविद्यालय 231वें स्थान पर है। 

टॉप 100 में भारत में पढ़ाए जाने वाले 26 विषय शामिल

क्यूएस वर्ल्ड की ताजा रैंकिंग में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने वाले 26 विषय शामिल हैं। भारतीय विश्वविद्यालयों ने पिछले साल की अपेक्षा काफी प्रदर्शन किया है। पिछले साल 21 विषयों जगह मिली थी।

English summary :
The prestigious engineering institutes of the country, IIT Bombay and IIT Delhi have managed to make their place among the top 50 engineering institutes in the world. This time IIT Bombay ranked 44th in the Top 100 in the Subject Wise World Rankings of Quacquarelli Symonds (QS).


Web Title: IIT Bombay IIT Delhi Among Top 50 In Engineering And Technology Of QS World Ranking

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे