IGNOU B.Ed Admission 2019: इग्नु ने बढ़ाई B.Ed में एडमिशन की डेट, ignou.ac.in पर करें अप्लाई
By धीरज पाल | Updated: November 17, 2018 13:35 IST2018-11-17T13:35:10+5:302018-11-17T13:35:10+5:30
बता दें कि बीएड में एडमिशन के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन या मास्टर्स में 50 फीसदी से अधिक अंक होना जरूरी है। इग्नु की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

IGNOU B.Ed Admission 2019: इग्नु ने बढ़ाई B.Ed में एडमिशन की डेट, ignou.ac.in पर करें अप्लाई
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में अगर आप बी.एड. में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, इग्नु ने इस साल एडमिशन के लिए अप्लाई की डेट बढ़ा दी है। इग्नु के बीएड में आवेदन की तारीख बढ़ाकर 18 नवंबर कर दी है। इससे पहले अप्लाई की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की गई थी। जो छात्र एडमिशन से संबंधित जानकारी चाहते हैं वो इग्नु की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यहां से अप्लाई भी कर सकते हैं।
बता दें कि बीएड में एडमिशन के लिए आवेदक को ग्रेजुएशन या मास्टर्स में 50 फीसदी से अधिक अंक होना जरूरी है। साइंस या मैथ्स के स्पेशलाइजेशन के साथ बीटेक किए हुए उम्मीदवारों के लिए 55 फीसदी अंक निर्धारित किए गए हैं।
इस कोर्स के लिए जो कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, ऑफलाइन अप्लाई के लिए 1050 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
इग्नू बीएड दाखिले के लिए देशभर के एग्जाम सेंटर्स पर 16 दिसंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन होगा।