Haryana Staff Selection Commission (HSSC) के सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट एग्माज 2018 के एडमिट कार्ड आज जारी हो सकते हैं। आवेदक अपने एडमिट कार्ड को हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ले सकते हैं। हरियाणा में बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में भर्तियां चल रही हैं। वहीं एचएसएससी ने 463 सब इंस्पेक्टर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
इसे डाउनलोड करने के लिए आवेदक hssc.gov.in पर जाकर अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नवंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल्स डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एक्जामिशन हॉल में पहुंचने से पहले ये जरूरी है कि आप एडमिट कार्ड पर लिखे इंस्ट्रक्शंन्स को पढ़ लें।
हरियाणा के सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट एग्माज 2018 दो दिसंबर को आयोजित किये जाने वाले हैं। इस एग्जाम में मेल और फीमेल दोनों ही भाग ले सकते हैं। आपको बता दें पहले ये एडमिट कार्ड 26 नवंबर को जारी किये जाने थे मगर किन्ही कारणों से वह रिलीज नहीं किए जा सके। अब ये एडमिट कार्ड 27 नवंबर यानी आज जारी किये जा सकते हैं।
HSSC SI का एक्जाम दो दिसम्बर को दो शिफ्ट्स में होंगे। पहला सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक। वहीं दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक। वहीं हरियाणा पिलिस की परीक्षा 23 दिसम्बर और 30 दिसम्बर को होने हैं।