मोदी सरकार ने कम किया बच्चों के स्कूल बैग का वजन, कक्षा एक से 10वीं तक के लिए जारी की नई गाइडलाइन

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 26, 2018 12:12 IST2018-11-26T12:12:43+5:302018-11-26T12:12:43+5:30

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गाइडलाइन के सारे नियम राज्य सरकारों को भी भेज दिए हैं। चिल्ड्रन स्कूल बैग एक्ट, 2006 (Children’s School Bag Act, 2006) के मुताबिक स्कूल बैग का वजन छात्रों के शरीर के वजन के दस प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

HRD Ministry’s instructions on weight of schoolbags, circular issued to all states | मोदी सरकार ने कम किया बच्चों के स्कूल बैग का वजन, कक्षा एक से 10वीं तक के लिए जारी की नई गाइडलाइन

मोदी सरकार ने कम किया बच्चों के स्कूल बैग का वजन, कक्षा एक से 10वीं तक के लिए जारी की नई गाइडलाइन

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बच्चों के स्कूल बैग को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। केन्द्र सरकार ने स्कूल बैग के वजन को कम करके स्कूली छात्रों को बड़ी राहत दी है। कक्षा एक से लेकर कक्षा दसंवी तक के छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। 

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, 

- कक्षा एक और दो में पढ़ने वाले छात्रों के स्कूल बैग का वजन  1.5 किलो होना चाहिए। 

- कक्षा तीसरे, चौथे और पांचवें में पढ़ने वाले छात्रों के स्कूल बैग का वजन   2 से 3 किलो के बीच का होना चाहिए। 

- कक्षा छठी और सांतवीं के छात्रों के स्कूल बैग का वजन 4 किलो का होना चाहिए। 

- कक्षा आठवीं और नवीं के छात्रों के  स्कूल बैग का वजन 4.5 किलो का होना चाहिए। 

- वहीं, कक्षा दसवीं के छात्र के स्कूल बैग का वजन पांच किलों से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

खबरों के मुताबिक,  मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गाइडलाइन के सारे नियम राज्य सरकारों को भी भेज दिए हैं। बता दें कि सरकार ने सर्कुलर 20 नवंबर 2018 को जारी किया है। चिल्ड्रन स्कूल बैग एक्ट, 2006 (Children’s School Bag Act, 2006) के मुताबिक स्कूल बैग का वजन छात्रों के शरीर के वजन के दस प्रतिशत से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 

Web Title: HRD Ministry’s instructions on weight of schoolbags, circular issued to all states

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे