हरियाणा: 7 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, देखें टाइम टेबल

By कोमल बड़ोदेकर | Published: January 20, 2018 04:25 PM2018-01-20T16:25:32+5:302018-01-20T16:32:11+5:30

बच्चों का प्रेशर कम करने और उन्हें तैयारी का पूरा मौका देने के लिए बोर्ड ने 10 वीं की परीक्षाओं में तीन दिन का गैप रखा है।

HBSE declared time table of bord exam of 10th and 12th | हरियाणा: 7 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, देखें टाइम टेबल

हरियाणा: 7 मार्च से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, देखें टाइम टेबल

हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEH) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल घोषित किया है। राज्य में टाइम टेबल के मुताबिक 7 मार्च से 12वीं और 8 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी। इस संबंध में बोर्ड ने अपनी बेबसाइट www.bseh.org.in पर परीक्षा का शेड्यूल दिया है। 

तय शेड्यूल के हिसाब से राज्य में बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से 3 अप्रेल तक चलेगी। 10वीं और 12वीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। बच्चों का प्रेशर कम करने और उन्हें तैयारी का पूरा मौका देने के लिए बोर्ड ने 10 वीं की परीक्षाओं में तीन दिन का गैप रखा है, वहीं 12वीं कक्षा को एक ही दिन छुट्टी मिली है। पेपर दोपहर 12:30 से 3:30 तक होगा। इस लिंक पर क्लिक कर आप टाइम टेबल देख सकते हैं।

वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का भी ऐलान किया है। सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी। कक्षा 10 की परीक्षाएं 5 मार्च से चार अप्रैल और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से लेकर 12 अप्रैल तक चलेगी।

Web Title: HBSE declared time table of bord exam of 10th and 12th

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे