Fact Check: सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा की फर्जी डेटशीट हो रही है वायरल, मोदी सरकार ने छात्रों को किया सतर्क

By अनुराग आनंद | Updated: January 2, 2021 15:06 IST2021-01-02T15:02:19+5:302021-01-02T15:06:29+5:30

तेजी से वायरल हो रहे इस डेटशीट के बारे में जानकारी होते ही नरेंद्र मोदी सरकार ने इस वायरल डेटशीट पर सफाई दी है। 

Fact check: fake datesheet of CBSE 10th 12th exam is getting viral, Modi government alert students | Fact Check: सीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा की फर्जी डेटशीट हो रही है वायरल, मोदी सरकार ने छात्रों को किया सतर्क

नरेंद्र मोदी सरकार ने वायरल हो रहे डेटशीट पर सफाई दी है (सोशल मीडिया)

Highlightsसीबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून तक चलेंगी। प्रैक्टिकल एग्जाम 1 मार्च से होंगे। आपको बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जल्द ही छात्रों के लिए परीक्षा से संबंधित डेटशीट जारी कर दिए जाएंगे।

नई दिल्ली:सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा की तारीखों का ऐलान पिछले दिनों देश के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की है। हालांकि, सरकार ने अभी डेटशीट जारी नहीं किए हैं। ऐसे में छात्रों को को डेटशीट का इंतजार है। 

इस बीच सोशल मीडिया पर एक फर्जी डेटशीट तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस डेटशीट के बारे में जानकारी होते ही नरेंद्र मोदी सरकार ने इस वायरल डेटशीट पर सफाई दी है। 

विद्यार्थी इस डेटशीट से गुमराह होने से बचें-

सरकार की तरफ से इस वायरल हो रहे डेटशीट को लेकर कहा गया है कि विद्यार्थी इस डेटशीट से गुमराह होने से बचें। इसके साथ ही भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय ने इस डेटशीट को फर्जी बताया है। सरकार की फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चैक ( PIB Fact Check ) ने इस डेटशीट को पूरी तरह फेक करार दिया है। 

परीक्षा से पहले छात्र डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं-

बता दें कि देश भर के लाखों की संख्या में छात्र अब परीक्षा से पहले डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 4 मई से शुरू होने जा रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत डेटशीट (टाइम टेबल) आने पर ही विद्यार्थियों को पता लगेगा कि उनके किस विषय का पेपर किस दिन है। 

इस तरह के वायरल पोस्ट को जांचने के लिए तुरंत सरकारी वेबसाइट पर जाएं-

सीबीएसई ने कहा है कि समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित जानकारी दी जाती रहेगी। सोशल मीडिया समेत किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध जानकारी को तब तक सही नहीं माना जाना चाहिए जब तक कि वह जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध न हो।

सीबीएसई डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की जाएगी। यहां से छात्र अपने परीक्षा से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
 

Web Title: Fact check: fake datesheet of CBSE 10th 12th exam is getting viral, Modi government alert students

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे