DU Third Cut Off List 2018: डीयू ने जारी किया तीसरा कटऑफ लिस्ट, कई कोर्सों में एडमिशन बंद
By धीरज पाल | Updated: June 30, 2018 13:12 IST2018-06-30T13:12:41+5:302018-06-30T13:12:41+5:30
छात्रों को बता दें कि तीसरे कट ऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन 30 जून से 7 जुलाई के बीच होंगे। मालूम हो कि दूसरी लिस्ट 24 जून को जारी हुआ था।

DU Third CUT OFF list 2018
नई दिल्ली, 30 जून: दिल्ली विश्वविद्याल के कई कॉलेजों में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए दूसरे कट ऑफ लिस्ट के बाद तीसरा कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि दिल्ली के कुछ विशेष कॉलेजों ने अभी तक तीसरा कट ऑफ जारी नहीं किया है। छात्रों को बता दें कि तीसरे कट ऑफ लिस्ट के आधार पर एडमिशन 30 जून से 7 जुलाई के बीच होंगे। मालूम हो कि दूसरी लिस्ट 24 जून को जारी हुआ था। दूसरे कटऑफ बाद ही डीयू की 56 हजार में से लगभग 32 हजार सीटें भर गई है,जो आधे से ज्यादा है। ऐसे में तीसरी कटऑफ जहां ज्यादा नीचे नहीं जाएगी वहीं नंबर आने वाले छात्रों में प्रवेश के लिए मशक्कत करनी पड़गी।
इन प्रमुख कॉलेजों ने जारी किया कटऑफ
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, रामजस कॉलेज, गार्गी कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इन कॉलेजों ने अपनी-अपनी वेबसाइट पर लिस्ट रिलीज किया है। खबरों के मुताबिक श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सामान्य के लिए सीटें भर गई हैं।वहीं, नॉर्थ कैम्पस के अन्य कॉलेजों का रूख करें तो यहां की 95 फीसदी तक सीटें भर चुकी हैं। मिरांडा हाउस कॉलेज में पहली कट ऑफ में ही 64 फीसदी सीटें भर चुकी थीं। बता दें कि पहली और दूसरी कटऑफ में ही जब अधिक से अधिक संख्या में सीटें भर गई हैं, ऐसे में कॉलेज अपनी कटऑफ नीचे नहीं करेंगे। बीते दो दिनों में ही डीयू में 10 हजार से अधिक प्रवेश हुए थे।
मुख्य पाठ्यक्रमों में 80 से अधिक सीटे भरी
नॉर्थ और साउथ कैंपस के कॉलेजों में तीसरी कटऑफ से पहले ही महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों की सीटें भर चुकी हैं। इस तरह डीयू की तकरीबन 56,000 सीटों में से 32000 सीटें भरने के बाद अब महज 24 हजार सीटों के लिए तीसरी कटऑफ निकाली जाएगी।
विशेज्ञनों ने दिया राय
तीसरे कटऑफ लिस्ट जारी होने के बाद विशेषज्ञों की मानें तो तीसरे कटऑफ लिस्ट में एक प्रतिशत तक नीचे जा सकता है। इसका कारण बताते हुए कहा कि शुरुआती दो कटऑफ में दिल्ली के कई कॉलेजों में बम्पर एडमिशन हुए है। यदि ऐसे में कॉलेज कटऑफ को ज्यादा नीचे करते है तो सीटों के हिसाब से ज्यादा दाखिले होने की आशंका बनी रहेगी। ऐसे में ज्यादातर कॉलेज अधिकतर विषयों में एक प्रतिशत तक की गिरावट के साथ तीसरी कटऑफ जारी करने की तैयारी में है।