DU ADMISSIONS 2019-20: इंतजार खत्म! दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी किया एडमिशन शेड्यूल, यहां पाएं पूरी जानकारी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 29, 2019 11:10 PM2019-05-29T23:10:05+5:302019-05-30T00:06:32+5:30

DU ADMISSIONS 2019-20: विश्व विद्यालय की ओर से बुधवार (29 मई) को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वर्ष 2019-20 के लिए दाखिले की जानकारी दी गई। दाखिले की प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी। कुछ अन्य कोर्सेज के लिए दाखिले की प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी। सभी कोर्सेज के दाखिले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से होंगे। 

DU ADMISSIONS 2019-20: Delhi University releases Admission Schedule for 2019-20, here is all about to know | DU ADMISSIONS 2019-20: इंतजार खत्म! दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी किया एडमिशन शेड्यूल, यहां पाएं पूरी जानकारी

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।

Highlightsदिल्ली विश्विद्यालय में दाखिले के लिए इंतजार खत्म हुआ।30 मई शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया। ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

DU ADMISSIONS 2019-20: दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। विश्व विद्यालय की ओर से बुधवार (29 मई) को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वर्ष 2019-20 के लिए दाखिले की जानकारी दी गई। दाखिले की प्रक्रिया 30 मई से शुरू होगी। कुछ अन्य कोर्सेज के लिए दाखिले की प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी। सभी कोर्सेज के दाखिले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से होंगे।

विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वर्ष 2019-20 के लिए अंडर ग्रेजुएट (UG), पोस्ट ग्रेजुएट (PG), एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए प्रवेश की घोषणा की गई है। विज्ञप्ति के मुताबिक सभी कैटेगरी और कोटा के योग्य उम्मीदवार पूरी तरह से ऑनलाइन आवेदन प्रकिया के तहत सभी प्रोग्राम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 

दाखिले से जुड़ी हर जानकारी के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://du.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 

विज्ञप्ति के अनुसार, अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए 30 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए 3 जून से रजिस्ट्रेशन होंगे। 

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन साइबर सिक्यॉरिटी एंड लॉ के लिए रजिस्ट्रेशन 3 जून से शुरू होंगे। 

एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए भी रजिस्ट्रेशन 3 जून से शुरू होंगे।

बता दें कि इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने का लंबा इंतजार छात्रों को करना पड़ा। पिछले वर्ष दाखिले की प्रक्रिया 15 को शुरू हो गई थी। 

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस उम्मीदवारों को दाखिले की प्रक्रिया समझाने के लिए ओपन डे सेशन आयोजित करेगी। 

31 मई, 3 और 8 जून को सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपल में कॉन्फ्रेंस सेंटर के कमरा नंबर 5 ओपन डे सेशन चलेंगे।

वहीं, 4, 6, 7 और 10 जून को सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे से ओपन सेशन कमला नेहरू कॉलेज, राजधानी कॉलेज, रामलाल आनंद कॉलेज, जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज और महाराजा अग्रसेन कॉलेज में ओपन डे सेशन आयोजित होंगे।

 


 

Web Title: DU ADMISSIONS 2019-20: Delhi University releases Admission Schedule for 2019-20, here is all about to know

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे