DU Admission 2019: डीयू में अब तक 52 हजार छात्रों ने लिया एडमिशन, सीबीएसई बोर्ड के सबसे ज्यादा
By भाषा | Updated: July 13, 2019 15:26 IST2019-07-13T15:26:11+5:302019-07-13T15:26:11+5:30

DU Admission 2019: डीयू में अब तक 52 हजार छात्रों ने लिया एडमिशन, सीबीएसई बोर्ड के सबसे ज्यादा
दिल्ली विश्वविद्यालय में तीसरी कट-ऑफ जारी होने के बाद शुक्रवार तक 52,000 से अधिक छात्र दाखिला ले चुके हैं। विश्वविद्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड के 42,547 छात्रों ने प्रवेश लिया है।
जबकि काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के 1,895 और स्कूल शिक्षा बोर्ड, हरियाणा के 1,182 छात्रों ने नामांकन कराया है।
अन्य दो बोर्ड जो शीर्ष पांच की सूची में शामिल हैं, वो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान और माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश हैं, जिनके क्रमशः 821 और 637 छात्रों ने अब तक डीयू में दाखिला लिया है। अब तक, 52,822 छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश ले लिया है।